[ad_1]
हाइलाइट्स
कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए बाबर
दूसरे दिन पाकिस्तान का स्कोर 6/194
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 318 रन
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के स्टार बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बार फिर निराश किया.बाबर सात गेंदों का सामना करके महज 1 रन बना सके और पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए. तीन टेस्ट की सीरीज में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team), बाबर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए है लेकिन उनका बल्ला अब तक खामोश ही रहा है. पर्थ टेस्ट में भी बाबर पहली पारी में 21 और दूसरी पारी में 12 रन ही बना पाए थे.
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 318 रनों के जवाब में पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक (62) और कप्तान शान मसूद (54) ने दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़कर उम्मीद जगाई थी. लेकिन बाबर सहित अन्य बैटरों की नाकामी ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया. बाबर की बात करें तो वे कमिंस के बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी पर बोल्ड हुए. यह गेंद पिच पर पड़ने के बाद तेजी से अंदर आई और बाबर खड़े के खड़े रह गए. दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक पाकिस्तान की पहली पारी का स्कोर 6 विकेट खोकर 194 रन था और विकेटकीपर बैटर रिजवान 29 व आमिर जमाल 2 रन बनाकर क्रीज पर थे.
सेंचुरियन में संघर्ष करते भारतीय बैटरों को देखकर गावस्कर को आई रहाणे की याद
Cummins destroyed Babar Azam at the MCG.pic.twitter.com/nuIgqqDbr6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2023
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में आज इमाम उल हक (10) के रूप में पहला विकेट तो जल्दी गंवा दिए लेकिन शफीक अब्दुल्ला और कप्तान शान मसूद ने अर्धशतक जमाकर पारी को संभाल लिया. 124 के स्कोर पर अब्दुल्ला (62) के नाथन लियोन का शिकार बनते ही विकेट गिरने का सिलसिला फिर शुरू हो गया. बाबर, मसूद, सऊद और सलमान आगा के विकेट टीम ने इसके बाद गंवाए. आखिरी सेशन में पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान टीम को बैकफुट पर ला दिया.
केएल राहुल के साथ टेस्ट में जुड़ा है ‘7’ का अजब संयोग, जानें क्या है यह
इससे पहले दूसरे दिन की शुरुआत में तेज गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन के बल पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को लंच के पहले 318 रन पर समेट दिया था.तेज गेंदबाज आमिर जमाल (Aamer Jamal)ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि शाहीन अफरीदी, मीर हमजा और हसन अली भी दो-दो विकेट लेने में सफल रहे.तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान इस समय 0-1 से पीछे है.
.
Tags: Babar Azam, Melbourne Test, Pakistan vs australia
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 13:14 IST
[ad_2]
Add Comment