[ad_1]
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को 30 दिसंबर को क्रिकेट से दूर एक साल हो गया है. यह वही तारीख है जो पंत जिंदगी भर उनके दिमाग में रहेगी. 30 दिसंबर 2022 को पंत एक भीषण कार हादसे का शिकार हो गए. जिसमें वे बाल-बाल बचे थे. पंत को कई गंभीर चोटें आईं, लेकिन अब वे पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और वापसी करने को तैयार हैं. अब एक साल बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर और पंत के जिगरी अक्षर पटेल ने उनके एक्सीडेंट को लेकर नया खुलासा कर दिया है.
यह हादसा सुबह हुआ था जब पंत नए साल पर अकेले अपने घर जा रहे थे. दिल्ली-रुड़की हाईवे पर उनकी कार तेजी से डिवाइडर से टकरा गई थी. जिसके बाद क्रिकेट जगत में अफरा-तफरी मच गई. अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में बताया, ‘सुबह के 7 या 8 बज रहे थे. मेरे पास प्रतिमा दी का कॉल आया. उन्होंने पूछा कि ऋषभ से आखिरी बार तुम्हारी बात कब हुई थी? मैंने कहा मैं कल करने वाला था लेकिन नहीं की. उन्होंने कहा कि उसकी मम्मी का नंबर हो तो मुझे भेज दो, उसका एक्सीडेंट हो गया है. मैंने पहली बार में सोचा कि ये भाई गया. बीसीसीआई, शार्दुल सभी के फोन मेरे पास गए. क्योंकि सभी को लगा कि लास्ट टाइम बात इसने बापू के साथ ही की होगी. मैंने फोन लगाया, उसने बोला भाई सबकुछ ठीक है कितनी चोट आई है वो नहीं पता बस वो सेफ है. इतना सुनकर मैंने फोन रख दिया, उसके बाद जान में जान आई. बस अभी तो कोई नहीं, वो लड़ लेगा, अपना फाइटर है वो.’
365 Days since that fateful night.
Every day since then has been nothing but full of gratitude, belief, self-care, hardwork and a never-give-up approach towards making a roaring comeback in the game that runs thick through his veins
Here’s to seeing the unorthodox,… pic.twitter.com/y5TD35RCrS
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 30, 2023
आईपीएल 2024 में कर सकते हैं वापसी
ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 19 दिसंबर को पंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ मिनी ऑक्शन में नजर आए. सौरव गांगुली ने भी उनकी वापसी को लेकर इशारा कर दिया है. पिछले सीजन में पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली थी. लेकिन आईपीएल 2024 दिल्ली की टीम के लिए बुरे सपने के तौर पर साबित हुआ. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत की वापसी की गूंज आईपीएल में किस तरह नजर आती है.
रिंकू सिंह ने अफ्रीका को किया बाय-बाय, खेले तीनों फॉर्मेट, कभी छक्कों की बौछार.. कभी विकेट से डेब्यू बनाया यादगार
IPL 2024 के लिए दिल्ली का स्क्वाड
ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, विक्की ओस्तवाल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, झाय रिचर्डसन, हैरी ब्रूक, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, खलील अहमद, मिशेल मार्श, ईशांत शर्मा, यश ढुल, स्वास्तिक छिकारा, रिकी भुई, रसिख डार, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार.VIDEO: ‘मैंने सोचा भाई ये गया..’ ऋषभ पंत के जिगरी यार ने एक्सीडेंट पर किया नया खुलासा, बताया किसका पहुंचा था फोन?
.
Tags: Axar patel, IPL 2024, Rishabh Pant, Team india
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 09:58 IST
[ad_2]
Add Comment