[ad_1]
हाइलाइट्स
बाबर आजम को हसन अली ने सस्ते में भेजा पवेलियन
लंका प्रीमियर लीग में शतक जड़ चुके हैं बाबर आजम
नई दिल्ली. पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) विकेट लेने के बाद यूनीक स्टाइल में जश्न मनाते हैं. हालांकि फैंस उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में बाबर आजम (Babar Azam) का विकेट लेने पर कोई जश्न नहीं मनाया. हसन अली ने कोलंबो स्ट्राइकर्स और दांबुला ऑरा के बीच खेले गए मुकाबले में बाबर आजम को 11 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. बाबर को आउट करने के बाद हसन अली ने अपने स्टाइल में सेलिब्रेट नहीं किया बल्कि यह देखा गया कि जब बाबर आउट होकर पवेलियन जा रहे थे तब हसन अली उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे थे.
बाबर आजम लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे हैं जबकि हसन अली दांबुला ऑरा फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा हैं. मैच के बाद हसन अली ने खुलासा किया कि आखिरकार उन्होंने बाबर आजम को आउट करने के बाद अपना सिग्नेचर स्टाइल जश्न क्यों नहीं मनाया. हसन का कहना है कि बाबर के प्रति उनके मन में भरपूर सम्मान है. वह सिर्फ उनके टीम के साथी नहीं हैं बल्कि कप्तान भी हैं.
एशिया कप से पहले पाकिस्तान ODI रैंकिंग में बन सकता है नंबर वन, टीम इंडिया को भी होगा फायदा, जानिए पूरा गणित
Yashasvi Jaiswal: IPL से बना करोड़पति, कभी रहने का नहीं था ठिकाना, कितनी है यशस्वी जायवाल की कमाई
Why we didn’t see Hassan Ali iconic celebration after taking Babar Azam’s wicket
He is king #BabarAzam #LPL2023 pic.twitter.com/6PvJ6NCQP8— Ahtasham Riaz (@AhtashamRiaz_) August 13, 2023
‘उनके लिए मेरे दिल में सम्मान है’
हसन अली ने कहा, ‘ वह हमारे किंग हैं और मेरे कप्तान हैं. मेरे मन में उनके लिए हमेशा सम्मान रहता है. इसलिए मैंने जश्न नहीं मनाया. मुझे लगता है कि उन्हें सर्कल में आउट करना मेरे लिए एक बड़ा जश्न है. हम सभी यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि वह कभी भी गेम को बदलने का दमखम रखते हैं.’ बाबर आजम LPL में शानदार फॉर्म में हैं. वह मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर हैं. एलपीएल 2023 में सेंचुरी लगाने वाले वह इकलौते बैटर हैं.
Hasan Ali to Babar after taking his wicket pic.twitter.com/pQh3dcDMIh
— Taimoor Zaman (@taimoorze) August 12, 2023
दांबुला ऑरा 10 प्वॉइंट के साथ टॉप पर
इस मुकाबले को दांबुला ऑरा ने अपने नाम किया. हसन अली की टीम दांबुला ऑरा ने कोलंबो स्ट्राइकर्स के खिलाफ 50 रन से जीत दर्ज की. दांबुला की ओर से रखे गए 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम 116 रन ही बना सकी. दांबुला ऑरा 10 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है जबकि कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम 4 अंकों के साथ सबसे निचले क्रम पर है.
.
Tags: Babar Azam, Hasan ali, Lanka premier league
FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 19:43 IST
[ad_2]
Add Comment