[ad_1]
हाइलाइट्स
वेलालागे की नागिन की तरह बलखाई गेंद.
शुभमन गिल और रोहित शर्मा हो गए बोल्ड.
अश्विन को खुद को बयान देने से नहीं रुक पाए.
नई दिल्ली. भारतीय टीम को श्रीलंकाई टीम के खिलाफ पहला झटका सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के रूप में लगा है. युवा गिल 20 वर्षीय श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वालेलेगे (Shubman Gill) का शिकार बने हैं. टीम इस बड़े झटके से उबर पाती उससे पहले उन्होंने भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को भी शनाका के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन जानें पर मजबूर कर दिया. वह यही नहीं रुके. जबर्दस्त लय में चल रहे कैप्टन रोहित शर्मा को भी बोल्ड करते हुए पवेलियन जानें पर मजबूर कर दिया है.
वेललेज की जबर्दस्त गेंद की हो रही है सराहना:
भारतीय सलामी जोड़ी की उम्दा बल्लेबाजी को देख श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने पारी का 12वां ओवर वेललेज के हाथ में थमाया. वेललेज ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया और पहली ही गेंद पर गिल को बोल्ड करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया है. गिल, वालेलेगे की जिस गेंद पर बोल्ड हुए उस गेंद की जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है.
दरअसल, वालेलेगे ने गेंद को मीडिल स्टंप को निशाना बनाकर गुड लेंथ पर डाला. इस बीच गेंद टप्पा खाने के बाद हल्की सी घुमती हुई ऑफ स्टंप से जा टकराई. गिल जिस गेंद पर आउट हुए उस गेंद पर वह मैदान में बिलकुल जड़वत नजर आए. यही वजह है कि वालेलेगे के इस गेंद की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.
रोहित शर्मा को भी फंसाया:
.
Tags: Asia cup, India Vs Sri lanka, Rohit sharma, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 16:38 IST
[ad_2]
Add Comment