[ad_1]
हाइलाइट्स
पाकिस्तान की टीम 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलेगी
शान मसूद की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम का ऑस्ट्रेलिया में कड़ा इम्तिहान होगा
नई दिल्ली. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम के साथ 4 दिवसीय वॉर्मअप मैच खेल रही है. इस मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्तान की खराब फील्डिंग की पोल खुल गई. पाकिस्तानी फील्डर्स ने एक गेंद पर 7 रन लुटा दिए. ऑस्ट्रेलियाई बैटर मैथ्यू रेनशॉ ने अबरार अहमद की एक गेंद पर सात रन बटोरे और वो भी बिना किसी वाइड या नोबॉल के.
शान मसूद (Shan Masood) के नाबाद दोहरे शतक की मदद से पाकिस्तान (PAK vs PMXI) ने 9 विकेट पर 391 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम ने 3 विकेट पर 300 रन बना लिए हैं. कैनबरा में जारी खेल के तीसरे दिन प्राइम मिनिस्टर इलेवन की पारी के 77वें ओवर में मैथ्यू रेनशॉ (Matt Renshaw) ने अबरार अहमद की गेंद पर शानदार शॉट लगाया. गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी लेकिन मीर हमजा ने गेंद को बाउंड्री के नजदीक रोक दिया और बॉलिंग एंड पर खड़े बाबर की ओर थ्रो किया. बाबर को लगा दूसरे छोर पर बल्लेबाज क्रीज में नहीं पहुंचा है और उन्होंने गेंद को विकेटकीपर सरफराज अहमद की ओर थ्रो कर दिया. सरफराज थ्रो के लिए तैयार नहीं थे और वह गेंद को पकड़ नहीं पाए. गेंद सीधा बाउंड्री के पार चली गई. इस तरह से रेनशॉ ने दौड़कर 3 रन लिए और बाउंड्री के उन्हें 4 रन और मिल गए. उन्होंने इस तरह से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की.
LLC 2023: हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स में खिताबी टक्कर, सुरेश रैना के सामने होंगे हरभजन सिंह, इस खूंखार बैटर पर रहेगी नजर
IND vs SA: रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल कब भरेंगे साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान, दीपक चाहर पर संशय बरकरार
14 दिसंबर से खेला जाएगा पहला टेस्ट
पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम से कैमरन बैंक्रॉफ्ट, मार्कस हैरिस, मैथ्यू रेनशॉ और कैमरन ग्रीन के रूप में स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा.
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज जीत का इंतजार
पाकिस्तान टीम की कप्तानी शान मसूद कर रहे हैं. बाबर आजम ने वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद स्वदेश लौटकर सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. पाकिस्तान की टीम अभी तक ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. उसको दौरे पर कड़ी चुनौती मिल सकती है.
.
Tags: Babar Azam, Matt renshaw, Pakistan cricket team, Sarfaraz Ahmed
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 10:04 IST
[ad_2]
Add Comment