[ad_1]
Virat Kohli: विराट कोहली ने अगस्त 2008 में टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की अहम रीढ़ बने हुए हैं। वनडे क्रिकेट में कोहली के रिकॉर्ड्स के आगे दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज भी आस-पास नहीं है। वनडे क्रिकेट में आते ही उनकी बल्लेबाजी में अलग ही निखार आ जाता है। अभी तक वह ODI क्रिकेट में वह 45 शतक लगा चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वह अपना ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
टेस्ट में किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 पारियों में 197 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल था। अब वह अपनी इस लय को वनडे में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
वनडे क्रिकेट में एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक जड़े हैं। अगर तीन वनडे मैचों की सीरीज में वह दो शतक लगा देते हैं, तो वह अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, फिर विंडीज के खिलाफ उनके 11 शतक हो जाएंगे।
ODI क्रिकेट में एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज:
विराट कोहली- 10 शतक; श्रीलंका
विराट कोहली- 9 शतक; वेस्टइंडीज
सचिन तेंदुलकर- 9 शतक; ऑस्ट्रेलिया
रोहित शर्मा- 8 शतक; ऑस्ट्रेलिया
विराट कोहली- 8 शतक; ऑस्ट्रेलिया
सचिन तेंदुलकर- 8 शतक; श्रीलंका
विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर में अब तक 42 वनडे मैचों में 66.50 की औसत से 2261 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।
Latest Cricket News
[ad_2]
Add Comment