[ad_1]
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, लेकिन टीम वर्ल्ड कप 2023 में उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं कर सकी है. टीम इंडिया ने उसे 6 विकेट से मात दी. कंगारू टीम पहले खेलते हुए 199 रन ही बना सकी. उसका कोई भी बैटर अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका. जवाब में भारतीय टीम ने खराब शुरुआत के बाद लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि विराट कोहली ने 85 रन बनाए. भारतीय स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई की स्पिन पिच पर खूब परेशान किया और 10 में से 6 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया को अपना दूसरा मैच 12 अक्टूबर को लखनऊ में खेलना है. यहां की पिच भी स्पिन गेंदबाजों को मदद देने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ सधी शुरुआत की थी. एक समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 74 रन था. लेकिन स्पिन गेंदबाजों के आते ही बैटर स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए. लखनऊ में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कंगारू बैटर्स को विराट कोहली की बल्लेबाजी देखनी होगी. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 गेंद पर 85 रन बनाए. इस दौरान उन्हाेंने 6 चौके जड़े. यानी सिर्फ 24 रन बाउंड्री से बनाए जबकि 61 रन दौड़कर पूरे किए.
वॉर्नर और स्मिथ बाउंड्री पर निर्भर
विराट कोहली के उलट ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स की बात करें, तो डेविड वॉर्नर से लेकर स्टीव स्मिथ तक बाउंड्री पर अधिक निर्भर दिखे. वॉर्नर ने अपनी पारी में 52 गेंद का सामना किया और 41 रन बनाए. 6 चौके जड़े. यानी वॉर्नर ने सिर्फ 17 रन दौड़कर लिए. इसी तरह स्मिथ ने 46 रन की पारी में 5 चौके जड़े. 26 रन बिना बाउंड्री के बनाए. स्पिन ट्रैक पर हमेशा देखा गया है कि चौके और छक्के मारना आसान नहीं रहता. ऐसे में बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में एक और 2 रन लेकर स्ट्राइक रोटेट करनी होती है.
स्पिन गेंदबाज नहीं ले सके विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय स्पिनर्स बेहद सफल रहे. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3 तो कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. एक विकेट ऑफ स्पिनर आर अश्विन को मिला. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला. ग्लेन मैक्सवेल ने 8 ओवर में 33 रन दिए. वहीं लेग स्पिनर एडम जंपा बेहद महंगे रहे. उन्होंने 8 ओवर में 53 रन लुटाए. टीम को एक स्पिन गेंदबाज की कमी खली क्योंकि मैक्सवेल रेगुलर स्पिन गेंदबाज नहीं हैं. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के बैटर्स बेहतरीन फॉर्म में है. श्रीलंका के खिलाफ क्विंटन डिकॉक, रासी वान डर डुसेन और एडेन मारक्रम ने शतक ठोका.
ऑस्ट्रेलिया के खूंखार खिलाड़ी ने बताया हार का कारण, कहा- मार्श का कैच टपकाना तो ठीक, एक भारतीय को समझना मुश्किल
8 में से सिर्फ एक पारी में बने 250 से अधिक रन
लखनऊ की बात करें, तो यहां 2019 से लेकर अब तक 4 वनडे के मुकाबले खेले गए हैं. 8 पारियों को देखें, तो सिर्फ एक बार 250 से अधिक का स्कोर हुआ है. 253 रन सबसे बड़ा स्कोर रहा है. इससे लखनऊ की पिच के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. स्पिन गेंदबाजों ने 36 की औसत से अब तक 26 विकेट लिए हैं. तेज गेंदबाजों को 33 की औसत से 26 विकेट मिले हैं.
.
Tags: Australia, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 15:47 IST
[ad_2]
Add Comment