[ad_1]
हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा.
जोफ्रा आर्चर कई महीनों से चोटिल जल रहे हैं.
नई दिल्ली. एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का खुमार भी चरम पर पहुंच चुका है. सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. इसमें से एक नाम इंग्लिश टीम का भी है जिसने मेगा टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज 3-1 से करारी शिकस्त देकर अपना बिगुल बजा दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) वर्ल्ड कप से महीनेभर पहले ही वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान कर चुका है. लेकिन अब खबर है कि टीम का रफ्तार का सौदागर भी भारत में दस्तक देने वाला है.
जब बात इंग्लैंड के रफ्तार के सौदागर की हो तो नाम याद आता है जोफ्रा आर्चर का, जो मई में लोवर बैक में इंजरी का शिकार हुए थे. जिसके बाद वे कई महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हो गए. वहीं, जब बात आई वर्ल्ड कप स्क्वाड की तो इंजरी के चलते यहां भी उनका नाम नहीं दिखा. लेकिन जब इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी तो वो टीम के साथ होंगे, ये हम नहीं बल्कि इस बात की पुष्टि खुद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में की है. बोर्ड द्वारा पोस्ट में लिखा गया, ‘जोफ्रा आर्चर क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम के साथ यात्रा करेंगे और वहीं अपना रिहैब जारी रखेंगे.’ ऐसे में उन्हें टीम के पास आर्चर के रूप में एक रिजर्व प्लेयर रहेगा.
2019 वर्ल्ड कप में टीम को बनाया था चैंपियन
जोफ्रा आर्चर इंग्लिश टीम के लिए बेहद अहम गेंदबाज हैं. वे शुरुआती ओवरों में विरोधी टीम को बैकपुट पर ढकेलने में अहम रोल निभाते हैं. वहीं, डेथ ओवर्स में अपने दम पर मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं. आर्चर ने 2019 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने महज 11 मैच में 20 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका बेस्ट 27 रन देकर 3 विकेट था.
VIDEO: ईशान की एक्टिंग का कमाल और विराट की चाल देख नहीं रुकेगी हंसी, मजेदार वीडियो ने लूटी महफिल
वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम बेहद घातक नजर आ रही है. मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम में 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके बेन स्टोक्स वापसी कर चुके हैं. स्टोक्स ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 182 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और वर्ल्ड कप के लिए बिगुल बजा दिया है. उनकी इस विस्फोटक पारी में 13 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे.
.
Tags: Ecb, Jofra Archer, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 19:59 IST
[ad_2]
Add Comment