[ad_1]
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करने जा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच चेन्नई में होना है. इससे पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोटिल हैं और उनका भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल है. स्टोइनिस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के अलावा तेज गेंदबाजी से भी विरोधी टीम को परेशान करते रहे हैं. पिछले महीने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान स्टोइनिस ने हैमस्ट्रिंग की शिकायत की थी और वे पिछले 4 मैच में उतरे भी नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया को पिछले दिनों भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से हार भी मिली थी.
FoxSports की खबर के अनुसार, मार्कस स्टोइनिस भारत के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं. मीडिया से बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि स्टोइनिस को पिछले महीने भारत के खिलाफ मोहाली में चोट लगी थी. इससे पहले टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी चोटिल हैं और वे वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं. हेड की जगह भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान डेविड वॉर्नर के साथ मिचेल मार्श ने ओपनिंग की थी. मार्श ने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था.
ग्रीन को मिल सकता है मौका
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि हालांकि अभी उन्हें पहले मैच से बाहर नहीं किया गया है. वॉर्मअप मैच में हमने जोखिम नहीं उठाया और मार्कस स्टोइनिस को आराम दिया. अगले कुछ प्रैक्टिस सेशन के बाद ही स्टाेइनिस के खेलने या नहीं खेलने पर फैसला लिया जाएगा. यदि स्टोइनिस भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए फिट नहीं हुए, तो ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मौका मिल सकता है. इसके अलावा मार्नस लैबुशेन का भी खेलना लगभग पक्का माना जा रहा है. लैबुशेन को अंतिम समय पर एस्टन एगर के चोटिल होने के बाद टीम में जगह मिली.
ENG vs NZ World Cup 2023 Live Score: जो रूट का अर्धशतक पूरा, इंग्लैंड को मुश्किल से निकाला, स्कोर 150 रन के पार
स्ट्राइक रेट 94 का
34 साल के मार्कस स्टोइनिस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक 64 वनडे की 48 पारियों में 27 की औसत से 1400 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 94 का है, जो शानदार है. एक शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 146 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. बतौर तेज गेंदबाज उन्होंने 44 विकेट भी लिए हैं. 16 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.
.
Tags: Australia, Marcus Stoinis, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 16:13 IST
[ad_2]
Add Comment