[ad_1]
नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाने हैं. 19 नवंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें उतर रही हैं. इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है, तो ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. वर्ल्ड कप के 13वें सीजन के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. इसमें धाकड़ बैटर मार्नस लैबुशेन को जगह नहीं मिली है. अभी कंगारू टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर और दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शनिवार का खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 123 रन से जीत मिली. इस तरह से उसने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. लैबशेन ने पहले मैच में नाबाद 80 तो दूसरे मैच में बेहतरीन 124 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.
29 साल के मार्नस लैबुशेन को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी नहीं चुना गया था. स्टीव स्मिथ सहित कई खिलाड़ियों को चोटिल होने पर लैबुशेन को टीम में जगह मिली, लेकिन पहले वनडे के लिए उन्हें प्लेइंग-XI में जगह नहीं दी गई. लेकिन कैमरन ग्रीन के चोटिल होने के बाद उन्हें बतौर कन्कशन खेलने का मौका मिला. 223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 113 रन पर 7 विकेट खोए दिए थे. ऐसे में टीम के हार के नजदीक पहुंच गई थी, लेकिन लैबुशेन ने एस्टन एगर के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी करके टीम को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद मार्नस लैबुशेन अब तक 2 मैच में 28 चौके और एक छक्के यानी 29 बाउंड्री की मदद से 204 रन बना चुके हैं. लैबुशेन मूलत: साउथ अफ्रीका के हैं. उनके पिता माइनिंग कंपनी में काम करते थे. जब वे 10 साल के थे, तब उनका परिवार देश छोड़कर ऑस्ट्रेलिया आ गया था.
स्ट्राइक रेट भी है बेहतरीन
मार्नस लैबुशेन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की खराब स्थिति के बाद भी अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने पहले वनडे में 93 गेंद पर नाबाद 80 रन बनाए थे. 8 चौका लगाया. स्ट्राइक रेट 86 का रहा. दूसरे वनडे की बात करें, तो लैबुशेन 99 गेंद पर 124 रन बनाकर आउट हुए. स्ट्राइक रेट 125 का रहा है. 19 चौका और एक छक्का रहा. वे दोनों ही वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. आईसीसी के नियम के अनुसार, सभी टीमें 27 सितंबर तक बदलाव कर सकती हैं. ऐसे में यदि सीरीज के बचे 3 मैच में लैबुशेन ऐसा ही धाकड़ प्रदर्शन करने में सफल रहे, तो उनकी वर्ल्ड कप टीम में वापसी हो सकती है.
जंपा ने झटके 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में मार्नस लैबुशेन और डेविड वॉर्नर के ताबड़तोड़ शतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 392 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. वॉर्नर ने 93 गेंद पर 106 रन बनाए. 12 चौका और 3 छक्का जड़ा. ट्रेविस हेड ने 64 तो जोश इंग्लिश ने 50 रन का योगदान दिया. जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम 269 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका. लेग स्पिनर एडम जंपा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए.
India vs Pakistan LIVE Streaming: कोलंबो में धूप खिली, भारत और पाकिस्तान मैच से पहले बड़ी खबर
2 शतक और 7 अर्धशतक जड़ा
मार्नस लैबुशेन के वनडे रिकॉर्ड की बात करें, तो वे अब तक 32 मैच की 30 पारियों में 38 की औसत से 1051 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 7 अर्धशतक जड़ा है. 124 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 87 का है. लैबुशेन का रिकॉर्ड टेस्ट में बेहतरीन रहा है. वे आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज है. मार्नस लैबुशेन ने 43 टेस्ट की 76 पारियों में 53 की औसत से 3789 रन बनाए हैं. 11 शतक और 16 अर्धशतक जड़ा है. 215 रन बेस्ट प्रदर्शन है. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30 शतक के दम पर 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं.
.
Tags: Australia, Marnus Labuschagne, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 12:01 IST
[ad_2]
Add Comment