[ad_1]
हाइलाइट्स
क्विंटन डि कॉक ने बतौर विकेटकीपर पूरे किए 25 शतक
बतौर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के सबसे अधिक शतक
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत हो चुकी है. चौथा मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीकन टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी की है. अफ्रीका के कुल 3 बल्लेबाजों ने सेंचुरी लगाई. क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर अपने 25 शतक पूरे कर लिए हैं. आइए जानते हैं टॉप 5 में कौन कौन से खिलाड़ी हैं.
क्विंटन डि कॉक ने श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में 100 रन बनाए. इंटरनेशनल करियर में बतौर विकेटकीपर वह सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट हैं. गिलक्रिस्ट ने अब तक कुल 33 शतक मारे हैं. उनके नाम वनडे में 16 और टेस्ट में 17 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा है. जिन्होंने बतौर विकेटकीपर अपने इंटरनेशनल करियर में 30 शतक लगाए हैं. तीसरे नंबर पर क्विंटन डि कॉक ने 25 शतक मारे हैं.
Ind vs Afg Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने जीता गोल्ड, बिना खेले कैसे बना चैंपियन?
चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और धाकड़ बैटर्स की लिस्ट में शुमार एबी डिविलियर्स हैं. जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 47 शतक लगाए हैं. बतौर विकेटकीपर उन्होंने कुल 17 शतक ठोके हैं. वह कभी कभी टीम के लिए फील्डिंग भी किया करते थे. इस वजह से बतौर विकेटकीपर के आंकड़े कम हैं. बता दें कि डिविलयर्स अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी नाम हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर विकेटकीपर इंटरनेशनल करियर में कुल 16 शतक ठोके हैं. एंडी फ्लावर भी 16 शतक के साथ पांचवे नंबर पर हैं.
साउथ अफ्रीका ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग की. उनके तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़ा. अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 428 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका के 118 रन पर 4 विकेट गिर चुक हैं. निगाहें कुसल मेंडिस पर टिकी थी. वह अच्छी बैटिंग कर रहे थे लेकिन वह आउट हो गए.
.
Tags: AB De Villiers, Ms dhoni, Quinton de Kock, South africa, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 20:19 IST
[ad_2]
Add Comment