[ad_1]
नई दिल्ली: भारतीय टीम का साल 2023 (Year 2023) का सफर ठीक ठाका माना जा सकता है. टीम इंडिया ने इस साल एशिया कप जीता. लेकिन दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स गंवा दिए. इस साल भारतीय टीम कई सीरीज अपने नाम करने में सफल हुई. ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहे होंगे कि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में किस-किस खिलाड़ी ने बेहतर परफॉर्म किया या सबसे अधिक रन बनाए. तो चलिए आपको बताते हैं.
वनडे क्रिकेट
वनडे क्रिकेट में इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर शुभमन गिल(Shubman Gill) हैं. उन्होंने इस साल टीम इंडिया के लिए बेहतरीन परफॉर्म किया है. गिल ने 2023 में कुल 29 वनडे पारियों में हिस्सा लिया. इन 29 पारियों में उन्होंने 63 की औसत से 1584 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़ा है.
वसीम अकरम ने की IPL और PSL की तुलना, कहा- आईपीएल के सामने पाकिस्तान सुपर लीग…
टी20 क्रिकेट
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए साल 2023 में 33 टी20 पारियों में 46 की औसत से कुल 1338 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 165 के आस-पास का रहा है. इस साल उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़े. सूर्या वनडे में इस साल पूरी तरह फ्लॉप रहे. लेकिन टी20 क्रिकेट में उन्होंने एक बार फिर अलग ही छाप छोड़ी.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 बैटर, 2 भारतीय भी लिस्ट में, एक का नाम आपने शायद ही सुना हो
टेस्ट क्रिकेट
साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर विराट कोहली हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने इस साल 8 मैचों की 12 पारियों में 671 रन बनाए हैं. उनका औसत 55 का रहा था. उन्होंने कुल 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ा हैं.
.
Tags: Shubman gill, Suryakumar Yadav, Virat Kohli, Year Ender
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 14:12 IST
[ad_2]
Add Comment