[ad_1]
Call Forwarding Scam: सरकार ने देश के करोड़ों मोबाइल फोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। दूरसंचार विभाग ने यूजर्स को उस तरह के कॉल्स से सावधान रहने के लिए कहा है, जिसमें ‘स्टार 401 हैसटैग’ (*401#) डायल करने के बाद किसी अज्ञात नंबर पर फोन करने को कहा जाता है। इसकी वजह से अपराधियों को यूजर के नंबर पर आने वाले सभी इनकमिंग कॉल्स की परमिशन मिल जाती है। इसका फायदा उठाकर साइबर अपराधी यूजर्स के मोबाइल नंबर पर कॉल के जरिए OTP यानी वन टाइम पासवर्ड मंगाकर बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।
भूलकर भी डायल न करें *401#
दूरसंचार विभाग ने Airtel, Jio, Vodafone-Idea, BSNL सभी टेलीकॉम यूजर्स को इस तरह के इनकमिंग कॉल से सावधान रहने के लिए कहा है। इससे पहले भी अक्टूबर में *401# कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम के मामले सामने आ चुके हैं। अपराधी ऑनलाइन डिलीवरी, बैंक या अन्य सर्विस के एजेंट बनकर यूजर्स को इस नंबर पर कॉल करने के लिए कहते हैं। यूजर्स अपराधियों के झांसे में आकर इस स्पेशल USSD कोड को दर्ज करके अपने फोन पर आने वाले सभी कॉल्स की अनुमति साइबर अपराधियों द्वारा बताए गए अज्ञात नंबर पर दे देते हैं।
नेटवर्क अपग्रेड के नाम पर धोखा
साइबर अपराधी बैंकिंग एजेंट या टेलीकॉम ऑपरेटर सपोर्ट बनकर यूजर को फोन करते हैं और उन्हें नेटवर्क की समस्या या अन्य किसी तरह की समस्या के समाधान के लिए इस नंबर को डायल करने के लिए कहते हैं। दूरसंचार विभाग ने यूजर्स को इस तरह के किसी भी सर्विस कॉल को इग्नोर करने के लिए कहा है और कॉल फॉरवर्डिंग के लिए बताए गए नंबर का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा है।
इस तरह बंद करें कॉल फॉरवर्डिंग
- अगर, यूजर्स साइबर अपराधियों के झांसे में आकर कॉल फॉरवर्डिंग चालू कर देते हैं, तो उन्हें अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर तुरंत इसे बंद करना होगा।
- इसके लिए यूजर्स को फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
- इसके बाद कॉल सेटिंग्स में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग वाले ऑप्शन को डिसेबल कर सकते हैं या डिफॉल्ट सेटिंग्स कर सकते हैं।
– पीटीआई (भाषा) इनपुट के साथ
[ad_2]
Recent Comments