[ad_1]
IPL T-20 क्रिकेट लीग का भारत में जबरदस्त क्रेज है। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) 22 मार्च से शुरू हो रहा है। IPL के सभी मैच आप Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर फ्री में लाइव देख सकते हैं। जियो के 44 करोड़ यूजर्स के लिए कंपनी ने कई ऐसे डेटा पैक्स पेश किए हैं, जिनमें यूजर्स को भरपूर डेटा ऑफर किया जाता है। Reliance Jio के ऐसे ही दो बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें 150GB तक डेटा मिलेगा। आइए, जानते हैं जियो के इन दोनों रिचार्ज प्लान के बारे में…
अगर, आपके घर में ब्रॉडबैंड नहीं लगा है और आप IPL 2024 के मैच अपने मोबाइल या टैबलेट पर देखना चाहते हैं तो जियो के 444 रुपये और 667 रुपये वाले दो अच्छे रिचार्ज प्लान हैं। इन दोनों डेटा पैक में जियो यूजर्स को बिना किसी डेली लिमिट के 150GB तक डेटा मिलेगा।
444 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के इस 444 रुपये वाले डेटा प्लान में यूजर्स को 100GB डेटा का लाभ मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की है। जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ नहीं मिलेगा। यह एक डेटा ओनली पैक है, जो पहले से चल रहे किसी रिचार्ज प्लान के साथ लिया जा सकता है। यूजर्स अपने मौजूद प्लान के डेली डेटा खत्म होने के बाद भी IPL के मैच देख पाएंगे।
Jio Cricket Pack IPL 2024
667 रुपये वाला प्लान
जियो का यह रिचार्ज प्लान भी एक डेटा ओनली प्लान है यानी इसे भी पहले से चल रहे किसी प्लान के साथ एड-ऑन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। रिलायंस Jio के इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है और इसमें कुल 150GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा।
Jio Cricket Pack IPL 2024
Jio के इन दोनों रिचार्ज प्लान के अलावा एक और डेटा ओनली प्लान है, जिसमें डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है और इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 2878 रुपये है। इस प्लान को भी यूजर्स एड-ऑन प्लान के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – POCO X6 Neo 5G की Flipkart पर पहली सेल, 563 रुपये EMI में घर लाएं 108MP कैमरा वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन
[ad_2]
Recent Comments