[ad_1]
एक जमाना था जब फीचर फोन और स्मार्टफोन दोनों ही सेगमेंट में नोकिया का वर्चस्व था। कंपनी के पास उस दौर में सस्ते से लेकर महंगे फोन्स की एक लंबी लिस्ट थी। लेकिन अब बाजार मे नोकिया के स्मार्टफोन काफी कम नजर आते हैं। अगर आप नोकिया के फैंस हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। नोकिया बहुत जल्द अपने ग्राहकों को लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसी सप्ताह भारतीय मार्केट में एक 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। नोकिया की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर आफिशियल टीजर भी जारी किया जा चुका है।
नोकिया ने अपने एक्स हैंडल से अपकमिंग 5G स्मार्टफोन की जानकारी फैंस को दी है। कंपनी 6 सितंबर को नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने टीजर को रिलीज किया है लेकिन अभी फोन के नाम और फीचर्स से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि माना जा रहा है कि कंपनी 6 तारीख को कोई बड़ा धमाल कर सकती है। माना जा रहा है कि नोकिया के अपकमिंग स्मार्टफोन में तगड़ी परफॉर्मेंस मिल सकती है।
फिलहाल नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन की खूबियों का खुलासा नहीं किया है लेकिन टीजर में फोन की एक लाइन को टीज किया गया है जिसमें लिखा हुआ है Are You Ready to xperience Speed इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसमें दमदार प्रोसेसर और बड़ी रैम के साथ लॉन्च कर सकती है।
X सीरीज में हो सकता है लॉन्च
आपको बता दें कि पिछले साल इसी समय कंपनी ने बाजार में Nokia 30x को लॉन्च किया था इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia X सीरीज का हो सकता है। नोकिया के पिछले रिकॉर्ड को देखें तो कंपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है। इस समय मार्केट में नोकिया का सबसे लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Nokia X30 5G है।
Nokia X30 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
- Nokia X30 5G में ग्राहकों को 6.43 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले मिलती है।
- डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।
- Nokia X30 5G में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है।
- यह स्मार्टफोन IP67 सर्टिफाइड है यानी अगर इसमें पानी गिर जाता है तो भी यह सेफ रहेगा।
- इस स्मार्टफोन में 4200mAh की बैटरी मिलती है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
- Nokia X30 5G के रियर पैनल में हाई-रेजोल्यूशन वाले 3 कैमरे दिए गए हैं।
- प्राइमरी कैमरा 50MP, सेकंडरी कैमरा 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है।
- सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- Nokia X30 5G में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है।
यह भी पढ़ें- Realme Narzo 60x 12 सितंबर को होगा लॉन्च, iPhone 15 से होगी टक्कर!
[ad_2]
Add Comment