[ad_1]
हाइलाइट्स
कंटोला में विटामिन सी और नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो फ्री रेडिकल्स को और टॉक्सिन को शरीर से बाहर निकालते हैं.
काकोरा की सब्जी एंटी-एलर्जिक होती है. यह सीजनल खांसी, जुकाम, कफ आदि से दूर रखती है.
Benefits Spiny Gourd Kantola: यह सब्जी देखने में गोल-मटोल और स्पाइकी होती है. इसका आकार लीची से थोड़ा बड़ा होता है लेकिन इसमें शूल की तरह स्पाइक निकले होते हैं. इसका रंग हरा होता है. एक तरह से यह करेली की तरह दिखती है. यह कई नामों से जाना जाता है. इसे काकोरा, कंटोला, चढैल, मीठा करेला, किकोड़ा, कंटीला आदि नामों से जाना जाता है. यह औषधीय दवा के रूप में काम करता है. काकोरा में मीट से ज्यादा ताकत मिलती है. कई बीमारियों में काकोरा से रामबाण इलाज किया जाता है. काकोरा एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इसमें फ्लेवोनोइड होता है जो हार्ट की बीमारी, कैंसर, चर्म रोग, आंखों के रोग तथा लिवर की समस्याएं को होने से रोकता है. कंटोला या काकोरा सिर्फ मानसून के महीने में 90 दिनों के लिए मिलता है. इसलिए यह सब्जी मानसून में होने वाली कई बीमारियों का खात्मा करती है.
काकोरा के बेमिसाल फायदे
1. वजन कम करने में-इंडियन एक्सप्रेस ने फोर्टिस अस्पताल में न्यूट्रिशनिस्ट सीमा सिंह के हवाले से बताया है कि काकोरा का सेवन कर वजन को कम किया जाता है. काकोरा में फाइटोन्यूट्रेंट्स और फाइबर होता है जो कई तरह की बीमारियों से शरीर की रक्षा करता है. इसमें कैलोरी बहुत कम होता है. 100 ग्राम काकोरा में सिर्फ 17 कैलोरी होती है, इसलिए यह वजन कम करने में बहुत फायदेमंद होता है.
2. सीजनल सर्दी-खांसी से बचाव-काकोरा सिर्फ मानसून के मौसम में मिलता है. इसलिए यह मानसून में होने वाली बीमारियों से हमारी रक्षा करता है. काकोरा की सब्जी एंटी-एलर्जिक होती है. यह सीजनल खांसी, जुकाम, कफ आदि से दूर रखती है.
3. ब्लड शुगर कंट्रोल-काकोरा की सब्जी डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण है. काकोरा को इंसुलिन प्लांट भी कहा जाता है. कोई भी सब्जी जिसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा हो और वाटर कंटेंट भरा हुआ हो वह डायबेटिक डाइट के रूप में बहुत फायदेमंद होता है. कंटोला इस मामले में महत्वपूर्ण एंटी-डायबेटिक सब्जी है.
4. कैंसर से रक्षा-कंटोला में कैरोटोनोएड, ल्यूटिन जैसे तत्व पाए जाते हैं जो आंखों से संबंधित बीमारियों से हमारी रक्षा करते हैं. इतना ही नहीं काकोरा के सेवन से कैंसर और हार्ट संबंधी बीमारियों का जोखिम भी कम किया जा सकता है. इसमें विटामिन सी और नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो फ्री रेडिकल्स को और टॉक्सिन को शरीर से बाहर निकालते हैं. इसलिए यह कैंसर के खतरे को कम करता है.
5. स्किन में ग्लोनेस-काकोरा का सेवन करने से स्किन में चमक आती है. इसमें कई तरह के फ्लेवेनोएड्स जैसे कि बीटा कैरोटिन, ल्यूटिन, जैक्सांथिंस आदि पाए जाते हैं जो स्किन से गंदगी की सफाई करते हैं और स्किन में ग्लोनेस लाता है. काकोरा में एंटी-एजिंग गुण भी है. सीमा सिंह के मुताबिक काकोरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स प्रदूषण और उम्र के कारण सेल्स में बने फ्री रेडिकल्स को खत्म करते हैं जिसके कारण उम्र का असर कम हो जाता है.
इसे भी पढ़ें-छोटा सा दिखने वाला हेजलनट 5 बड़ी बीमारियों का करता है खात्मा, हार्ट को बनाता है मजबूत, शुगर भी रहता है कंट्रोल
इसे भी पढ़ें-आकार में छोटा गोल मटोल, पर पोषक तत्वों का पावरहाउस, कोलेस्ट्रॉल से लेकर शुगर तक की 5 बड़ी बीमारियों में अमृत समान
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 19:58 IST
[ad_2]
Add Comment