[ad_1]
हाइलाइट्स
पैराग्लाइडिंग ट्राई करने के लिए आप अक्टूबर में बीर बिलिंग का रुख कर सकते हैं.
अक्टूबर में ऋषिकेश की सैर करके आप अपने सफर को रोमाचंक बना सकते हैं.
Famous Travel Destinations of October: गर्मियों में ट्रैवल करना काफी मुश्किल टास्क होता है. ऐसे में घूमने के शौकीन ज्यादातर लोग मौसम ठंडा होने का इंतजार करते हैं. वहीं अक्टूबर के महीने में सर्दियां भी दस्तक देने लगती हैं. ऐसे में हल्की धूप और ठंड के बीच में घूमने का मजा दोगुना हो जाता है. वहीं अक्टूबर के महीने में देश की कुछ शानदार लोकेशन्स (Travel destinations) को एक्सप्लोर करके आप अपनी ट्रिप को फुल एन्जॉय कर सकते हैं.
अक्टूबर में मौसम ठंडा होने के साथ ही कई जगहों पर पर्यटकों की भरमार लग जाती है. जिससे आपको ट्रैवलिंग में काफी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं अक्टूबर में घूमने की कुछ शानदार जगहों के नाम, जहां की ट्रिप प्लान करके आप अपने सफर को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.
बीर बिलिंग, हिमाचल प्रदेश
पैराग्लाइडिंग पसंद करने वाले लोगों के लिए बीर बिलिंग का सफर बेस्ट हो सकता है. खासकर अक्टूबर के महीने में यहां वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जाता है. इसके अलावा आप यहां ट्रेकिंग भी एन्जॉय कर सकते हैं. बीर बिलिंग में आपको तिब्बती समुदाय की भी झलक देखने को मिलेगी. वहीं आध्यात्मिक अध्ययन के लिए भी इस जगह को काफी अहम माना जाता है.
ये भी पढ़ें: कम बजट में घूमना चाहते हैं? 4 शहरों की करें सैर, हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा सफर
ताजमहल, उत्तर प्रदेश
वैसे तो ताज का दीदार आप किसी भी मौसम में कर सकते हैं. मगर गर्मी के महीने में ताज परिसर के तपते हुए पत्थर और चिलचिलाती धूप आपकी ट्रिप को खराब कर सकते हैं. ऐसे में अक्टूबर के महीने में ताजमहल देखना बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. वहीं ताज के दीदार के अलावा आप यहां आगरा के किले, मेहताब बाग, जामा मस्जिद और अकबर के मकबरे को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
ऋषिकेश, उत्तराखंड
देश की योगा कैपिटल के नाम से मशहूर ऋषिकेश को भी आप अक्टूबर में एक्सप्लोर कर सकते हैं. वहीं योगा के अलावा ऋषिकेश में आप कई प्राचीन मंदिरों के भी दर्शन कर सकते हैं. एडवेंचर लवर्स के लिए भी ऋषिकेश की सैर बेस्ट हो सकती है. यहां आप वाइटवॉटर राफ्टिंग से लेकर बंजी जंपिंग, माउंटेन बाइकिंग और गंगा नदी के किनारे कैपिंग ट्राई करके अपनी ट्रिप को अमेजिंग बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मुंबई घूमने जाएं, तो पुणे की इन 5 जगहों का भी जरूर करें दीदार, वरना अधूरी रहेगी मायानगरी की ट्रिप
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड
नेचर लवर्स के लिए अक्टूबर में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. यहां आप रॉयल बंगाल टाइगर को बिल्कुल नजदीक से निहार सकते हैं. वहीं 520 वर्ग में फैले इस नेशनल पार्क में आप जंगल सफारी, कॉर्बेट झरना और रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज एन्जॉय कर सकते हैं.
स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत घाटियों की सैर करने के लिए आप अक्टूबर में स्पीति वैली का रुख कर सकते हैं. स्पीति वैली को देश की सबसे खूबसूरत जगहों में गिना जाता है. यहां साल में केवल 250 दिन ही धूप निकलती है. ऐसे में ठंडे रेगिस्तान, बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ और घुमावदार रास्तों का लुत्फ उठाने के लिए स्पीति घाटी की ट्रिप बेस्ट हो सकती है.
मैसूर, कर्नाटक
मैसूर का नाम दक्षिण भारत के मशहूर पर्यटन स्थलों में शुमार है. एतिहासिक जगहों से लेकर नेचर को एक्सप्लोर करने के लिए आप मैसूर की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां आप खूबसूरत मैसूर पैलेस का भी दीदार कर सकते हैं. चामुंडी पहाड़ियों में स्थित मैसूर पैलेस अपनी शाही विरासत और सुंदर वास्तुकला के लिए जाना जाता है.
.
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 18:05 IST
[ad_2]
Add Comment