[ad_1]
हाइलाइट्स
मुंबई में स्थित सिद्धि विनायक मंदिर बप्पा के सबसे मशहूर मंदिरों में से एक है.
केरल में स्थित मधुर महागणपति मंदिर को भगवान गणेश का सबसे प्राचीन मंदिर कहा जाता है.
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी से देश भर में गणेश महोत्सव का आगाज हो जाता है. ऐसे में जहां हर सड़क और गली में बप्पा के नाम का शोर सुनाई देता है. कई लोग घरों में भी गणपति की स्थापना करते हैं. क्या आप गणेश जी के मशहूर मंदिरों (Famous temples) के बारे में जानते हैं. जी हां, देश के अलग-अलग कोनों में गणेश भगवान के कई प्राचीन मंदिर मौजूद हैं. जहां की सैर करके आप इस गणेश महोत्सव में बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
हिन्दू धर्म में गणेश जी को सभी देवों में प्रथम पूज्य माना जाता है. वहीं, भगवान गणपति को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. ऐसे में बप्पा के मुख्य मंदिरों में उनका दर्शन बेहद शुभकारी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं गणपति जी के कुछ प्रमुख मंदिरों के नाम. आप इन जगहों पर घूमने जाने की भी योजना बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: ड्राई फ्रूट्स मोदक का बप्पा को चढ़ाएं प्रसाद, बेहद आसान है बनाना, मिनटों में करें तैयार
सिद्धि विनायक मंदिर
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित सिद्धि विनायक मंदिर को देश के सबसे मशहूर मंदिरों में गिना जाता है. इस मंदिर को 1801 में बनवाया गया था. ऐसे में मुंबई की सैर के दौरान आप सिद्धि विनायक मंदिर के दर्शन करके बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
खरजाना गणेश मंदिर, इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर में भी गणेश भगवान का कई सालों पुराना मंदिर मौजूद है. इस मंदिर में गणेश जी की 3 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है. जिसे 286 साल पहले एक बावड़ी से निकाला गया था. इस मंदिर में भक्त दूर-दूर से मन्नतें मांगने आते हैं.
चिंतामणि गणेश मंदिर, उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर को वैसे तो महाकाल की नगरी कहा जाता है. मगर इसी शहर में भगवान गणेश का भी एक अद्भुत मंदिर देखा जा सकता है. यहां स्थित चिंतामणि गणेश मंदिर में भगवान गणपति की तीन मूर्तियां विद्यमान हैं. मंदिर के गर्भगृह में मौजूद पहली मूर्ति को चिंतामण, दूसरी मूर्ति को इच्छामन और तीसरी मूर्ति को सिद्धि विनायक के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: घर में विराजे गणपति का पाना चाहते हैं आशीर्वाद? 10 दिन करें ये 5 उपाय, तिजोरी होगी फुल, घर से कंगाली हो जाएगी दूर
रणथंबौर गणेश मंदिर
राजस्थान के रणथंबौर में मौजूद गणेश जी का यह मंदिर 1000 साल पुराना है. रणथंबौर किले की सबसे ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में गणेश जी का त्रिनेत्र स्वरुप देखने को मिलता है. ऐसे में राजस्थान का रुख करने वाले ज्यादातर भक्त इस मंदिर के दर्शन करना नहीं भूलते हैं.
गणेश टोक मंदिर
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में स्थित गणेश टोक मंदिर भी काफी मशहूर है. गणेश टोक मंदिर के आस-पास का नजारा बेहद खूबसूरत है. वहीं मंदिर के गर्भगृह में गणपति की विशाल प्रतिमा मौजूद है. जिसके दर्शन करना अपने आप में एक सुखद अनुभव साबित होता है.
मधुर महागणपति मंदिर
केरल में मौजूद मधुर गणपति मंदिर को भगवान गणेश का सबसे प्राचीन मंदिर कहा जाता है. इस मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी में करवाया गया था. वहीं मंदिर के अंदर गणेश जी की एक विचित्र प्रतिमा भी विद्यमान है. गणेश जी की इस प्रतिमा को किस धातु से बनाया गया है. ये आज भी लोगों के लिए एक रहस्य बना हुआ है.
.
Tags: Festival, Ganesh Chaturthi, Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 08:48 IST
[ad_2]
Add Comment