[ad_1]
शिखा श्रेया/रांची. झारखंड के हर एक जिले में गर्मी तो बेजोड़ पड़ रही है, खासकर झारखंड की राजधानी रांची को हिल स्टेशन कहा जाता है पर यहां भी गर्मी ने आग रखा है. लेकिन इस गर्मी में कुछ ऐसी जगहें हैं जो आपको ठंडा ठंडा कूल कूल एहसास दिलायेंगी. आज हम आपके लेकर आये हैं रांची के कुछ ऐसे ही वाटर पार्क जहां जाकर आप गर्मी भूल जाएंगे.
रांची के वाटर पार्क की बात की जाए तो आपको शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर कुछ वाटर पार्क मिल जायेंगे. ओरमांझी स्थित तरंग वाटर पार्क, टीपूदाना में वाइल्ड वादी वाटर पार्क व रातू स्थित फन कैसल. इन्हीं वाटर पार्क के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. ताकि जाने से पहले आप अपने ट्रिप को अच्छे से प्लान कर लें व अपना बजट बना लें.
वाइल्ड वादी वाटर पार्क, टीपू दाना
वाइल्ड वादी वाटर पार्क रांची के सबसे लोकप्रिय वाटर पार्क में से एक है. यह वाटर पार्क कोलकाता के वाटर पार्क को टक्कर देता है. यहां पर मल्टीलेन है. जिसमें 33 फीट से उतरकर आप पानी में चलने का अनुभव कर सकते हैं. वहीं फैमिली स्लाइड है जहां 4 लोग एक साथ 11 फीट की ऊंचाई से पानी में आ सकते हैं. टर्निंग स्लड, रेन डांस, मल्टीप्ले का आनंद ले सकते हैं.यहां आप वेट पूल में समुद्री लहर का शानदार अनुभव किया जा सकता है.
यहां की एंट्री फीस एडल्ट के लिए 400 रुपए है. 3 फुट से छोटों के लिए 200 रुपए है. टाइमिंग 11:00 से 5:00 है. यहां अंदर आपको लॉकर के साथ कॉस्टयूम मुफ्त में मिलेगी. साथ ही यहां आप बर्ड पार्क में विदेशी बर्ड को देख सकते हैं. आपको यहां मां सरस्वती, मां जगदंबा और मां काली का एक खूबसूरत पहाड़ के ऊपर मंदिर भी मिलेगा. जहां आप वक्त निकालकर कुछ समय बिता सकते हैं. यहां आने के लिए आप इस गूगल मैप का उपयोग कर सकते हैं.
तरंग वाटर पार्क, ओरमांझी
तरंग वाटर पार्क में आप बॉल एंड बाउल, किड्स फुल ,रेन डांस, डीजे वॉटर हाउस, मल्टीलेन स्लाइडर, रोपवे का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा यहां पर आप होटल में कमरे पर बुक कर सकते हैं. वहीं, महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग शावर रूम भी बनाया गया है. चेंजिंग रूम की फैसिलिटी है. अगर आप कॉस्ट्यूम ,तोलिया या कुछ और लेना चाहते हैं यह सारी चीजें रेंट पर अवेलेबल है. कॉस्टयूम की कीमत 50 रुपए है जो आपको जाते समय लौटा देनी होगी.
इसके अलावा यहां पर मल्टी कूज़ीन रेस्टोरेंट्स मिलेंगे, जहां पर आप चाइनीस,थाई से लेकर इंडियन खाने का लुफ्त उठा सकते हैं. यहां की एंट्री फीस एडल्ट के लिए 600 रुपए व 3 फुट से छोटों के लिए 300 रुपए है व टाइमिंग 11:00 से 6:00 बजे तक है. आप इस गूगल मैप का उपयोग कर यहां आ सकते हैं.
फन कैसल, रातू
अगर आप खासकर छोटे बच्चों के लिए वाटर पार्क की तलाश कर रहे हैं तो फिर यह जगह आपके लिए सबसे शानदार है. क्योंकि यहां पर मल्टीलेन है जो कि काफी कम हाईट में स्थित है. साथ ही यहां पर बच्चों के लिए ड्रैगन झूले, नाउ झूले, मछली झूला जो जमीन से 20 फीट की ऊंचाई पर है, कार रेस ,घोड़ा रेस ,बंजी जंपिंग जैसी चीजें खासकर बच्चों के लिए उपलब्ध है.
यहां का टाइमिंग दोपहर के 1:00 से रात के 8:00 बजे तक है. वहीं एंट्री फीस एडल्ट लिए 200 रुपए व 3 फुट नीचे के लिए 100 रुपए है. आप इस गूगल मैप की मदद से यहां आ सकते हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Life18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 15:15 IST
[ad_2]
Add Comment