[ad_1]
ईशा बिरोरिया/ ऋषिकेश: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश एक पावन तीर्थ स्थल है. हजारों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं. यहां कई सारे मंदिर व घाट स्थापित हैं. इनके अलावा यहां एक और सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है, वह है यहां के वाटरफॉल. गर्मियों में ठंडे पानी में नहाना, उनमें खेलना किसे नहीं पसंद. वहीं ऋषिकेश में कई सारे वाटरफॉल है जहां गर्मियों में लोगों की भीड़ दिखाई देती है लेकिन हम आपको एक ऐसे वाटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं जो जंगलों के बीचों बीच है. यह वाटरफॉल सीक्रेट वाटरफॉल के नाम से प्रसिद्ध है.
ऋषिकेश में स्थित तपोवन से 3 किलोमीटर की दूरी पर एक वाटरफॉल है जिसे सभी सीक्रेट वाटरफॉल के नाम से जानते हैं. यह वाटरफॉल शहर की भीड़भाड़ से दूर एकांत में जंगल के बीचो बीच है. एक और चीज है जो सभी का ध्यान इसकी तरफ आकर्षित करता है वो और कुछ नहीं बल्कि इस वाटरफॉल की सुंदरता है.
तपोवन से करीब 3 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पर एक के बाद एक तीन वाटरफॉल आपको दिखाई देंगे. यह वाटरफॉल सीक्रेट वाटरफॉल के नाम से जाने जाते हैं. शहर की भीड़भाड़ से दूर एकांत वाटरफॉल है उसके पास ही आपको एक दुकान जहां आपको खाने पीने का सामान व एक होटल देखने को मिल जाएगा. उसके साथ साथ वाटरफॉल में लोग नहाने के अलावा पानी में खेलते हुए, अपनी सुंदर सुंदर तस्वीरें खिंचवाते हुए भी नजर आते हैं.
सुंदर नजारों का होता है दीदार
हरिद्वार से ऋषिकेश घूमने आए लक्ष्य बताते हैं कि उन्हें यह वाटरफॉल काफी पसंद आया ऋषिकेश के भीड़भाड़ से दूर होने के कारण यह काफी शांत है, जहां शोर शराबे से दूर लोग शांति से बैठ सुंदर नजारों का दीदार कर सकते हैं. वहीं ऋषिकेश के रहने वाले हिमांशु बताते हैं कि वे अक्सर सीक्रेट वाटरफॉल पर आते रहते हैं. उन्हें वाटरफॉल काफी ज्यादा पसंद है क्योंकि यह वाटरफॉल एकांत में है. साथ ही यहां आपको शोर शराबा नहीं बल्कि चिड़ियों की चहकने की आवाज, सुंदर पहाड़ों का दीदार, सुंदर-सुंदर पेड़, खूबसूरत फूल और ठंडी वाटरफॉल का नजारा देखने को मिलता है.
अगर आप इन गर्मीयों में ऋषिकेश घूमने आए हुए हैं या आने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार सीक्रेट वाटरफॉल का दीदार जरूर करें. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें यहां जाने के लिए आपको कोई वाहन नहीं मिलेगा. आप पैदल खड़ी चढ़ाई में 3 किलोमीटर का ट्रेक करके जा सकते हैं. इसके अलावा अपने खुद के वाहन जैसे कि बाइक या स्कूटी से यहां पहुंच सकते हैं.
.
Tags: Rishikesh news, Rishikesh rafting zone
FIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 17:26 IST
[ad_2]
Add Comment