[ad_1]
हाइलाइट्स
विटामिन बी12 की कमी से जूझ रहे लोगों को दूध का सेवन करना चाहिए.
ताजे फल और हरी सब्जियों के सेवन से विटामिन B12 की कमी दूर होती है.
Vitamin B12 Foods: शरीर को स्वस्थ और हेल्दी रखने के लिए पोषक तत्वों और विटामिंस की जरूरत होती है. किसी भी विटामिंस की कमी से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. विटामिन बी12 भी सेहत के लिए बेहद जरूरी है. शरीर के अंदरूनी फंक्शन के लिए विटामिन बी12 का होना बेहद जरूरी होता है. विटामिन बी 12 बेहद शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण विटामिन है. इसकी कमी होने पर नसों तक RBC कम पहुंचेगा, जिससे नसें कमजोर होने लगती हैं. इसकी कमी से शरीर अंदर से खोखला हो जाता है. विटामिन बी12 की कमी से थकान और कमजोरी लगने लगती है. इससे नसों में सुन्नपन और झुनझुनी रहती है. आइए आज हम आपको विटामिन बी12 की कमी दूर होने वाले फूड्स बताते हैं.
1. अंडा: मेडिकलन्यूजटुडे में छपी एक खबर के मुताबिक, अंडा B12 का अच्छा सोर्स माना जाता है. इसमें प्रोटीन भी मौजूद होता है. इसके सेवन से सेहत को और कई फायदे होते हैं. इसके सेवन से विटामिन बी12 की कमी दूर होती है.
2. मछली: अगर आप मांसाहारी हैं तो मछली आपके लिए विटामिन बी12 का अच्छा स्रोत हो सकता है. टूना, साल्मन जैसी मछलियों में विटामिन बी12 भरपूर मात्रा में मौजूद होता है. विटामिन B12 की कमी से जूझ रहे लोग मछली का सेवन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- सुबह खाली पेट सुपर हेल्दी बादाम के दूध में खाएं ये छोटे बीज, पेट के लिए है रामबाण, सेहत को दे कई फायदे
3. दूध: दूध में प्रोटीन, कैल्शियम समेत कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसमें विटामिन बी12 भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा इसमें जिंक, विटामिन ए, पोटैशियम भी मौजूद होता है, जो शरीर को सेहतमंद रखता है.
4. टोफू: टोफू, विटामिन बी12 का एक अच्छा स्रोत है. इसके सेवन से शरीर को प्रोटीन समेत कई अन्य पोषक तत्व मिलते हैं. यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
इसे भी पढ़ें- सेहत के लिए अमृत से कम नहीं हैं ये 4 चीजें, हार्ट से लेकर हड्डियों तक को बनाएं मजबूत, आज से ही खाना शुरू कर दें
5. फल और सब्जियां: ताजे फल और हरी पत्तेदार सब्जियों के सेवन से विटामिन बी 12 की प्राप्ति होती है. विटामिन बी 12 के लिए चुकंदर, मशरूम आदि सब्जियों का सेवन करना चाहिए.
.
Tags: Health, Health benefit, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 01:50 IST
[ad_2]
Add Comment