[ad_1]
गौहर/दिल्ली: हर साल, क्रिसमस और नए साल के दिन लोग नई जगहों पर जाकर मनाना चाहते हैं, और इसकी प्लानिंग वे पहले से ही शुरू कर लेते हैं. हमने दिल्ली के लोगों से इस बार के क्रिसमस और न्यू ईयर के अवसर पर उनकी योजनाओं के बारे में पूछा. लोगों ने कई रोचक जवाब दिए और अपने यात्रा की तैयारियों के बारे में बताया. कुछ लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने का प्लान बना रहे थे, जबकि दूसरे ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना बताई.
पीयूष चौहान जो दिल्ली निवासी हैं, ने बताया कि इस बार क्रिसमस पर वह अपनी पत्नी के साथ उदयपुर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उदयपुर काफी खूबसूरत है और उनकी नई शादी हुई है, इसलिए वह अपनी पत्नी को इस जगह की सुंदरता को दिखाना चाहते हैं. उन्होंने अपनी न्यू ईयर की योजना के बारे में भी बताया और कहा कि वे कज़ाकिस्तान जा रहे हैं, क्योंकि वहां के कुछ शहर उन्हें बहुत पसंद हैं और वह उन्हें देखने के लिए उस देश में जा रहे हैं.
न्यू ईयर पर मनाएंगे दूसरा हनीमून यूरोप में
साक्षी, जो दिल्ली में रहती है, ने बताया कि इस बार क्रिसमस पर वह अमृतसर जाकर गोल्डन टेंपल की यात्रा करेंगी, क्योंकि यह उनकी बकेट लिस्ट में काफी समय से था. उन्होंने इसके अलावा बताया कि न्यू ईयर पर इस बार वह अपना दूसरा हनीमून यूरोप जाने का निर्णय लिया है, और इसके लिए वह काफी उत्साहित हैं.
जम्मू कश्मीर, मनाली के भी बने प्लान
आशीष नामक व्यक्ति ने बताया कि इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर पर उसका लक्ष्य जम्मू कश्मीर जाना है. उसने यह बताया कि वह पहली बार इस क्षेत्र में जा रहा है और उसने सुना है कि वहां की सुंदरता कुछ अलग है. सागर नामक एक व्यक्ति ने बताया कि उसे बर्फ देखना बहुत पसंद है, और इस बार वह न्यू ईयर को मनाने के लिए मनाली जाना चाहता है, जो उसकी पसंदीदा जगह है. कपिल ने बताया कि वह हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर को एक हफ्ते के लिए वाराणसी जाता है, और इस बार भी उसकी यही योजना है.
.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 11:42 IST
[ad_2]
Add Comment