[ad_1]
रिपोर्ट-कृष्णा कुमार गौड़
जोधपुर. जोधपुर मंडल की कई ट्रेनें अगले कुछ दिनों तक अस्त व्यस्त रहेंगी. फुलेरा-डेगाना रेलखंड में नावां सिटी-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के बीच लाइन दोहरी हो रही है. इस कारण इस रूट पर रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित रहेगा. कुछ ट्रेन रद्द रहेंगी. कुछ के फेरे कम कर दिए गए हैं. ज्यादातर ट्रेन रूट बदलकर चलायी जाएंगी.
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया ट्रेन संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ एक्सप्रेस 28 अप्रैल को जयपुर के स्थान पर बीकानेर से रवाना होगी. यह जयपुर-बीकानेर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
-ट्रेन संख्या 19720 सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल को रवाना तो सूरतगढ़ से होगी, लेकिन बीकानेर तक ही चलेगी. ये ट्रेन बीकानेर-जयपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
-ट्रेन नंबर 12468 जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस 27 अप्रैल को जयपुर से निर्धारित मार्ग जयपुर-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर चलेगी. परिवर्तित मार्ग में यह रींगस, सीकर और चूरू स्टेशनों पर रुकेगी.
– ट्रेन नंबर 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 अप्रैल को जोधपुर से निर्धारित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के बजाए परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ़-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर चलेगी. बदले हुए रूट पर ये ट्रेन रतनगढ़, चूरू, सीकर, रींगस स्टेशनों पर रुकेगी.
-ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल को भोपाल से निर्धारित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ़-डेगाना होकर जाएगी. ट्रेन रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी
वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन रूट बदला
ट्रेन नंबर 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर 26 अप्रैल को वाराणसी सिटी से अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ़-डेगाना होकर चलेगी. बदले रास्ते में यह ट्रेन रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ और लाडनूं स्टेशनों पर रुकेगी.
– ट्रेन नंबर 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी 27 अप्रैल को जोधपुर से जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के बजाए परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ़-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर चलेगी. परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन लाडनूं, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रींगस स्टेशनों पर रुकेगी.
-ट्रेन नंबर 12467 जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल को जैसलमेर से रवाना होकर अपने निर्धारित मार्ग बीकानेर-मेड़ता रोड-फुलेरा-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर-जयपुर होकर चलेगी. रास्ते में चूरू, सीकर, रींगस स्टेशनों पर इसके स्टॉपेज होंगे.
भगत की कोठी-तिरुच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस रद्द
पश्चिम मध्य रेलवे मध्य प्रदेश के बीना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर वॉशेवल एप्रेन का काम शुरू करवा रहा है. इसलिए 5 अप्रैल से 14 मई (40 दिन) तक इस प्लेटफॉर्म को ब्लॉक लिया जा रहा है. मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी इस वजह से भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी-तिरुच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस ट्रेन 10, 17, 24 अप्रैल और 1 और 8 मई को रद्द रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20482 तिरुच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 13, 20, 27 अप्रैल, 4 और 11 मई को रद्द रहेगी.
.
Tags: Indian Railway news, Jodhpur News, Local18
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 15:26 IST
[ad_2]
Recent Comments