[ad_1]
हाइलाइट्स
गांधीनगर के त्रिमंदिर में आप जैन और वैष्णव धर्म की झलक देख सकते हैं.
पिकनिक या वीकेंड एन्जॉय करने के लिए संत सरोवर बांध भी जा सकते हैं.
Gandhinagar Famous Travel Destinations: गुजरात की गिनती देश के विकसित राज्यों में की जाती है. गुजरात की राजधानी गांधीनगर का नाम देश के खूबसूरत शहरों में शुमार है. मगर क्या आप गांधीनगर (Gandhinagar) के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में जानते हैं. बता दें, अगर आप गुजरात की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो गांधीनगर की सैर करके आप अपने सफर को खास और यादगार बना सकते हैं.
गुजरात में साबरमती नदी के किनारे बसे गांधीनगर को देश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत कहा जाता है. ऐसे में गुजरात की सैर करने वाले लोग गांधीनगर को भी एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं गांधीनगर की कुछ फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स के नाम, जहां का रुख करके आप अपनी ट्रिप को फुल एन्जॉय कर सकते हैं.
अक्षरधाम मंदिर
गुजरात का मशहूर अक्षरधाम मंदिर गांधीनगर में ही मौजूद है. 1992 में बने इस मंदिर को खूबसूरत नक्काशी और शानदार वास्तुकला के लिए जाना जाता है. अक्षरधाम मंदिर भगवान स्वामी नारायण को समर्पित है. वहीं इस मंदिर में 200 से ज्यादा देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई है. हालांकि सोमवार के दिन अक्षरधाम मंदिर बंद रहता है. ऐसे में आप मंगलवार से रविवार के बीच में 9:30 से 7:30 तक कभी भी इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: स्टैचू ऑफ यूनिटी समेत 9 प्रतिमाएं दुनिया में सबसे ऊंची, इन देशों की बढ़ा रहीं शान
अडालज स्टेपवेल
अडालज स्टेपवेल को आसपास के इलाकों में पानी का संकट दूर करने के लिए बनवाया गया था. 1498 में निर्मित ये बावड़ी सोलंकी शैली की शानदार वास्तुकला के लिए मशहूर है. पांच मंजिला गहरी इस बावड़ी में नीचे जाने के लिए सीढ़ियां बनी हैं. अडालज स्टेपवेल को एक्सप्लोर करने का समय सुबह 9 से 5:30 बजे तक है.
सरिता उद्यान
गांधीनगर में स्थित सरिता उद्यान को गुजरात का फेमस पिकनिक स्पॉट माना जाता है. साबरमती नदी के किनारे बसे इस उद्यान में आप रंग-बिरंगे फूलों के साथ-साथ खूबसूरत पक्षियों और मोरों का दीदार कर सकते हैं. वहीं सरिता उद्यान को एक्सप्लोर करने में आपको सिर्फ 1 घंटे का समय लग सकता है.
त्रिमंदिर
गुजरात के गांधीनगर में स्थित त्रिमंदिर में आपको जैन धर्म के साथ-साथ वैष्णव धर्म की झलक देखने को मिल सकती है. इस मंदिर में महावीर जैन से लेकर भगवान शिव और विष्णु के कई अवतारों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. वहीं मंदिर परिसर में भव्य फव्वारा और मिनी थिएटर भी मौजूद है. त्रिमंदिर सुबह 5:30 से रात के 10 बजे तक खुला रहता है.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु घूमने का बना रहे हैं प्लान, 7 खूबसूरत और शानदार जगहों का करें दीदार
दांडी कुटीर संग्रहालय
गांधीनगर में स्थित दांडी कुटीर संग्रहालय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ा हुआ है. इस संग्रहालय में दांडी मार्च या सविनय अवज्ञा आंदोलन को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है. दांडी कुटीर संग्रहालय सुबह 10:30 से शाम के 5:30 तक खुला रहता है.
संत सरोवर बांध
गांधीनगर में मौजूद संत सरोवर बांध साबरमती नदी पर बनाया गया है. सरिता उद्यान से कुछ ही दूरी पर स्थित इस बांध में कई श्रद्धालु डुबकी लगाने आते हैं. साथ ही गांधीनगर में पिकनिक या वीकेंड एन्जॉय करने के लिए भी संत सरोवर बांध की सैर बेस्ट हो सकती है.
.
Tags: Gujarat, Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 06:59 IST
[ad_2]
Add Comment