[ad_1]
गुलशन कश्यप/जमुई. पर्यावरण प्रेमियों के लिए जंगल, पहाड़, पेड़-पौधे और हरियाली के नजारे जन्नत की तरह होते हैं और वह इनकी तलाश में दूर-दराज तक चले जाते हैं. कई लोग पहाड़ों के लिए उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर जैसे जगहों पर भी घूमना पसंद करते हैं. लेकिन बिहार में भी कई ऐसी जगह हैं जो पर्यावरण प्रेमियों के लिए जन्नत है.
यहां न सिर्फ प्रकृति के नजारे देखने को मिलेंगे बल्कि ऐसे कई व्यूप्वाइंट हैं जहां खड़े होकर आप पूरे जंगल का लुत्फ उठा सकते हैं. उन्हीं में से एक है जमुई जिले के गिद्धेश्वर जंगल के बीचो-बीच बना यह झरना. हालांकि यह झरना सालों भर सूखा रहता है और जब तेज बारिश होती है तभी यह झरने की शक्ल लेता है. इसके बावजूद यह काफी खूबसूरत है और यहां खड़े होकर आप पूरे जंगल का नजारा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : बिहार का शिक्षा विभाग है तो ‘मुमकिन’ है, 30 फरवरी को पैदा हो गया बच्चा
खैरा-सिकंदरा की सीमा पर है यह झरना
गिद्धेश्वर जंगल में है भगवान महावीर की जन्मस्थली खैरा प्रखंड क्षेत्र के रजला गांव में स्थित है. इसी से महज कुछ दूरी पर यह सुखा झरना है, जो खैरा प्रखंड क्षेत्र में सिकंदरा की सीमा से लगा हुआ है. यह जगह काफी ऊंचाई पर है और इसके चारों तरफ घने जंगल तथा पेड़ पौधे हैं. यहां पर खड़े होकर आप पूरे वादियों का नजारा ले सकते हैं. यहां के नजारे इतनी हसीन है कि आप घंटों नहीं उबेंगे. अगर आप पर्यावरण प्रेमी हैं तो आप लंबा समय बिताना चाहेंगे.
जंगली रास्ते पर यात्रा करना भी है सुखद
यहां तक पहुंचने के लिए आपको जंगल के टेढ़े-मेढ़े रास्तों से होकर गुजरना पड़ेगा. दोनों तरफ घने पेड़ पौधे और चारों तरफ हजारों हेक्टेयर में फैले जंगल के बीच बने रास्तों से गुजर ना भी अपने आप में काफी रोमांचक है. इन रास्तों पर जवाब गाड़ी से गुजरेंगे तो यहां का मौसम आपके यात्रा को और यादगार बना देगा. तो अगर आप भी बिहार में ही पहाड़ों का मजा लेना चाहते हैं, तो एक बार इस जंगल में आकर यहां के नजारे देख सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 21:26 IST
[ad_2]
Add Comment