[ad_1]
हाइलाइट्स
पुणे से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित कामशेट पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर है.
एडवेंचर और लक्जरी ट्रिप के लिए आप लवासा और इमेजिका का रुख कर सकते हैं.
Famous Travel Destinations Of Pune: महाराष्ट्र को देश के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक माना जाता है. वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का नाम देश की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स (Travel destinations) में शुमार है. महाराष्ट्र जाने वाले ज्यादातर लोग मुंबई के बाद पुणे को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं. पुणे में घूमने के लिए कई शानदार लोकेशन्स मौजूद हैं. खासकर नेचर लवर्स और एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिए पुणे की सैर बेस्ट होती है. मगर पुणे के साथ ही आस-पास की कुछ जगहों का दीदार आपके सफर में चार चांद लगा सकता है. तो आइए जानते हैं पुणे के पास स्थित कुछ फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स के नाम, जिन्हें एक्सप्लोर करके आप अपने सफर को यादगार बना सकते हैं.
कामशेट
पुणे से महज 48-50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कामशेट यहां की खूबसूरत जगहों में से एक है. हरे-भरे पहाड़ों और झरनों से घिरा कामशेट पैराग्लाइडिंग के लिए काफी मशहूर है. वहीं कामशेट को एक्सप्लोर करने के लिए अक्टूबर से मई के बीच का समय बेस्ट माना जाता है.
ये भी पढ़ें: जनवरी में घूमने की 6 बेहतरीन जगहें, शानदार सफर के साथ मिलेगा यादगार एक्सपीरियंस
पावना लेक
पावना लेक पुणे से 50-60 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. अक्टूबर से अप्रैल के बीच में पावना लेक का दीदार करना आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. वहीं पुणे के पास स्थित पावना लेक कैंपिंग के लिए भी काफी मशहूर है.
लोनावला और खंडाला
पुणे से 60-70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लोनावला और खंडाला को महाराष्ट्र के मशहूर हिल स्टेशनों में गिना जाता है. खूबसूरत नजारों से भरपूर इन हिल स्टेशनों पर कई बॉलीवुड फिल्मों के सीन भी देखने को मिल सकते हैं. वहीं महाराष्ट्र का लोकल फूड चखकर आप अपने सफर को फुल एन्जॉय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इन जगहों को घूमने के बाद कानपुर के दीवाने हो जाते हैं लोग ! आप भी जाकर कहेंगे गजब
लवासा और इमेजिका
लवासा की दूरी पुणे से 55-60 किलोमीटर है. तो वहीं इमेजिका पुणे से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अगर आप लक्जरी और एंडेवचर का मिक्सचर ट्राई करना चाहते हैं तो लवासा और इमेजिका की सैर आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. इन जगहों पर आप हाईटेक एडवेंचर्स के साथ नेचर की खूबसूरती और रिसॉर्ट की लक्जरी का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
.
Tags: Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 07:11 IST
[ad_2]
Add Comment