[ad_1]
हाइलाइट्स
टी ट्री ऑयल में कैरियल ऑयल जैसे कि ऑलिव ऑयल या नारियल तेल मिला दें और इसे खुजली वाली जगह पर लगाएं.
खुजली वाली जगह पर एलोवेरा या पेट्रोलियम जेली को लगाएं.
Home Remedies for Itching: हर इंसान को कभी न कभी स्किन के किसी हिस्से में खुजली जरूरी होती है. स्किन में खुजली होने के कई कारण हैं. अधिकतर मामलों में इसके तात्कालिक कारण होते हैं. कभी कुछ छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़े काट लिया तो खुजली होती है फिर ठीक हो जाती है. लेकिन कुछ लोगों में खुजली की बीमारी अक्सर परेशान करने लगती है. इस खुजली के कारण कई बार शर्मिंदगी भी झेलने पड़ती है. हालांकि खुजली जब बहुत दिनों तक न छुटे तो इसके कई कारण हो सकते हैं. इसके लिए फंगस, यीस्ट, बैक्टीरिया आदि जिम्मेदार हो सकते हैं. कुछ लोगों को ड्राई स्किन के कारण भी खुजली हो सकती है. इन सभी तरह की खुजली की पहचान जरूरी है लेकिन इन सभी तरह की खुजली के लिए अचूक घरेलू उपाय भी है जिन्हें आजमा कर आसानी से इन चीजों से मुक्ति पाई जा सकती है.
खुजली के कारण
स्किन में खुजली के कई कारण है. यह ड्राई स्किन के कारण हो सकती है या कुछ कीट-फतंगों के काटने से भी हो सकती है. कुछ मामलों में एलर्जिक रिएक्शन से भी खुजली हो सकती है. वहीं बैक्टीरियल, फंगल, यीस्ट आदि मेडिकल कंडीशन के कारण भी खुजली हो सकती है. इसके अलावा परजीवी के संक्रमण से भी खुजली हो सकती है और तनाव लेने से भी खुजली हो सकती है.
खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
1. ओटमील बाथ-फेमिना डॉट इन के मुताबिक यदि आप खुजली से बहुत परेशान हैं तो इसके लिए दवा दुकान से कोलाइडल ओटमील ले लें. इसे नहाने वाले पानी में डाल दें और इस पानी से नहा लें. अगर खुजली ज्यादा है तो थोड़ा सा पानी में कोलाइडल ओटमील को मिला दें और इसे पूरे शरीर में लगा दें. इसके बाद 20-25 मिनट बाद इसे साफ कर लें. कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होगा.
2. एपल विनेगर-एपल विनेगर से भी स्किन की खुजली से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए एपल विनेगर को पानी में मिला दें और इसे कॉटन बॉल के सहारे प्रभावित जगह पर लगाएं. विनेगर में एसिटिक एसिड होता है जो खुजली वाले परजीवी को मार देता है.
3. एलोवेरा या पेट्रोलियम जेली-खुजली वाली जगह पर एलोवेरा या पेट्रोलियम जेली को लगाएं. कुछ दिनों तक ऐसा करने से खुजली गायब हो जाएगी.
4. नारियल तेल और कपूर-नारियल तेल में थोड़ा सा कपूर मिला दें और इसे पूरे शरीर में लगाएं. कुछ दिनों तक ऐसा करने के बाद प्रभावित जगह पर लगाते रहे. इसके कुछ दिनों बाद आप खुजली से पूरी तरह छुटकारा पा लेंगे.
5. बेकिंग सोडा-बेकिंग सोडा से भी खुजली को खत्म कर सकता है. एक-दो चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे खुजली वाली जगह पर लगाएं. कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होने लगेगा.
6. टी ट्री ऑयल-टी ट्री ऑयल में कैरियल ऑयल जैसे कि ऑलिव ऑयल या नारियल तेल मिला दें और इसे खुजली वाली जगह पर लगाएं. टी ट्री ऑयल एंटी-इंफ्लामेटरी होता है जो खुजली से राहत दिलाताहै.
इसे भी पढ़ें-जो था गरीबों का आहार, वह बन गया पोषक तत्वों का बाप, सोच से कहीं ज्यादा गुणकारी, कैंसर, डायबिटीज सहित कई पर सीधा चोट
इसे भी पढ़ें-गलती से भी न करें ऐसा काम, नींबू के रस को इन चीजों में मिलाएंगे तो पेट का भी बज जाएगा बैंड
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 01:41 IST
[ad_2]
Add Comment