[ad_1]
AIIMS New Delhi: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज दिल्ली में लाखों की संख्या में मरीज और उनके तीमारदार रोजाना पहुंचते हैं. ओपीडी से लेकर आईपीडी, इमरजेंसी और आईसीयू में भर्ती मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए एम्स में बैठने के लिए वेटिंग हॉल आदि की सुविधा मौजूद है. यहां इनके बैठने के लिए बेंच और कुर्सियां हैं जिसके चलते कई बार तीमारदारों को अस्पताल के फर्श पर लेटना या बैठना पड़ता है. वहीं महिला और पुरुषों के टॉयलेट की संख्या और पानी की सुविधा कम होने की वजह से उन्हें अस्पताल से बाहर जाना पड़ता है लेकिन अब तीमारदारों को एम्स के अंदर ही बहुत सारी बड़ी सुविधाएं मिलने जा रही हैं.
एम्स अस्पताल के डायरेक्टर प्रो. एम श्रीनिवास की ओर से सभी सेंटर्स, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट को आदेश जारी किया गया है, जिसमें मरीजों के तीमारदारों के लिए सभी आईसीयू के पास बने वेटिंग एरिया को 11 बड़ी सुविधाओं से लैस करने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- मिर्गी के दौरों को ठीक कर सकता है योग, जानकर होगा आश्चर्य, एम्स दिल्ली की स्टडी में दावा
क्या हैं ये सुविधाएं
. सभी वेटिंग एरियाज एयरकंडीशंड होंगे.
. आईसीयू में मौजूद हर एक बेड के हिसाब से एक बेसिक अटेंडेंट चेयर कम बेड (नॉन इलेक्ट्रिक) लगाई जाए.
. मरीज और तीमारदारों के लिए लॉकर्स की सुविधा.
. पीने के पानी की व्यवस्था.
. नहाने की व्यवस्था के साथ मेल और फीमेल शौचालयों की सुविधा.
. हेल्दी स्नैक्स और पैकेज्ड पेय पदार्थ की सुविधा.
. मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए पर्याप्त चार्जिंग प्वाइंट्स.
. कई धर्मों के लोगों के लिए प्रार्थना कक्ष.
. लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ इंटरकॉम सुविधा.
. सीसीटीवी कैमरा और एंट्री व एक्जिट पर सिक्योरिटी गार्ड.
. पेस्ट और रोडेंट कंट्रोल उपाय.
इसके अलावा डॉ. श्रीनिवास की ओर से कहा गया कि सभी मरीजों के परिजनों को अधिकतम दो पास दिए जाएं. साथ ही वेटिंग एरिया को साइलेंट जोन के रूप में विकसित किया जाए ताकि तीमारदारों को आराम रहे. चूंकि कई बार एम्स में कई जगहों पर मोबाइल फोन के सिग्नल नहीं आते हैं ऐसे में सिक्योरिटी गार्ड्स तीमारदारों को इंटरकॉम से छोटी अवधि वाली कॉल्स करा सकते हैं, साथ ही उनकी कॉल्स को एंट्री-एक्जिट गेट पर रिसीव कर उन्हें सूचित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-आप भी अक्सर खाते हैं एंटीबायोटिक दवा? भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, हो सकती हैं जानलेवा
.
Tags: Aiims delhi, Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 19:14 IST
[ad_2]
Add Comment