[ad_1]
नवभारत डिजिटल डेस्क: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में अक्सर सर्दी-जुकाम औऱ सांसों से जुड़ी कई सारी समस्याएं सामने आती ही रहती है जिसके लिए एलोपैथिक दवाईयों (Allopathic Medicine) का सहारा लेते है। इन समस्याओं के लिए अगर आप आयुर्वेदिक दवाईयां लेना चाहते है तो काकरासिंगी (Kakdasingi Benefits) रामबाण औषधि को चुन सकते है।
इन गुणों से भरपूर है औषधि
आयुर्वेद में इस काकरासिंगी औषधि को कर्कटशृंगी कहा जाता है तो वहीं पर अंग्रेजी में गाल प्लान्ट ( Gall plant) है। काकड़ सिंगी में कैरोटेन, ग्लूटामाइन, एस्कॉर्बिक एसिड और निकोटिन एसिड जैसे कम्पाउंड मौजूद होते है जो कई गंभीर बीमारियों से दूर रखते हुए शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।
कैसे खरीद सकते हैं ये औषधि
इस औषधि का सेवन करने के लिए आपको इसके तीन प्रयोग छाल, पत्तियां और जड़े मिल जाएगी जो असरदार परिणाम और राहत दिलाते है। इसकी लकड़ी की छाल को आप बाजार में चूर्ण, पाउडर के रूप में खरीद सकते है वहीं पर इसे ऑनलाइन मार्केट से भी खरीदना आसान है।
यह भी पढ़ें
काकड़ासिंगी का सेवन करने से फायदे
सर्दियों के मौसम में अगर आप काकड़ासिंगी का सेवन करते हैं तो इसके कई सारे फायदें देखने के लिए मिलते है, जो इस प्रकार है…
1- इस औषधि की छाल और जड़ों का चूर्ण और पाउडर का सेवन करने से फायदे मिलते है। यह सांसों की समस्या और सेवन करने से श्वास नली में मौजूद म्यूकस को आसानी से पतला करती है। सांस लेने में आने वाली समस्या को भी दूर करती है।
2- काकड़ासिंगी औषधि का सेवन छोटे बच्चों के लिए बेहद कारगार है, इसे अगर बच्चे को शहद के साथ देते है तो खांसी और उल्टी की समस्या दूर होती है।
3- इस औषधि की पत्तियां आपके चेहरे के लिए अच्छी होती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप पत्तियों को पीसकर पिंपल या मुंहासें पर लगाती है तो संक्रमण दूर होता है।
4- काकड़ासिंगी की छाल के सेवन से पुरुषों में टेस्टेस्टोरॉन हार्मोन की वृद्धि होती है, जिससे फर्टिलिटी बढ़ती है।
[ad_2]
Recent Comments