[ad_1]
हाइलाइट्स
चिया सीड्स इसके साथ ही यह हार्ट डिजीज के जोखिम को भी कम करता है.
चिया सीड्स बॉडी में फ्री रेडिकल्स को खत्म करता है.
Soak Chia Seeds in Milk Benefits: अगर आप डाइट में बहुत कम चीजों में बहुत ज्यादा पोषक तत्वों की खोज कर रहे हैं तो चिया सीड्स से बढ़कर शायद ही कोई फूड होगा. चिया सीड्स सुपरफूड है जो भरपूर पोषक तत्वों से लदा हुआ रहता है. छोटे-छोटे गोल मटोल बारीक दानेदार ये बीज पोषक तत्वों का पावरहाउस है. चिया सीड्स में फाइबर, ओमेगा 3 फैटी एसिड, पोलीसैचुरेटेड फैटी एसिड, प्रोटीन, विटामिन से लेकर कई तरह के मिनिरल्स होते हैं जो सेहत का खजाना साबित हो सकता है. चिया सीड्स कई बीमारियों का दुश्मन है. 28 ग्राम चिया सीड्स में 137 कैलोरी, 10 ग्राम फाइबर, 4.4 ग्राम प्रोटीन, 0.6 ग्राम मोनोसैचुरेटेड फैट, 4.9 ग्राम ओमेगा 3 फैटी एसिड के अलावा 15 प्रतिशत थियामिन सहित कई अन्य तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. चिया सीड्स हर ब्लड शुगर और हार्ट डिजीज के जोखिम को कम करता है. इस तरह इसके बेमिसाल फायदे हैं.
दूध में क्यों मिलाना चाहिए
चिया सीड्स छोटे-छोटे दाने में हार्ड कोटेट होता है. यानी इमें जो छिल्का रहता है अगर वह सही तरीके से न टूटे तो चिया सीड्स में मौजूद पोषक तत्वों का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. जब आप इसे दूध में मिला कर रात भर छोड़ देंगे तो ऑस्मोसिस प्रक्रिया के तहत चिया सीड्स का सारा पोषक तत्व दूध में समा जाएगा और यह पोषक तत्वों का खजाना बन जाएगा.
चिया सीडस् दूध के फायदे
1. वजन कम करने में – फोर्ब्स वेबसाइट के मुताबिक अगर आप सुबह सुबह चिया सीड्स दूध पी लेंगे तो दिन भर आपको भूख नहीं लगेगी. इसलिए चिया सीड्स का इस्तेमाल वेट लॉस में किया जा सकता है.
2. हार्ट डिजीज का जोखिम कम-चिया सीड्स इसके साथ ही यह हार्ट डिजीज के जोखिम को भी कम करता है. न्यूट्रिशनिस्ट अमांडा सॉसेडा के मुताबिक चिया सीड्स में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो हेल्दी फैट है, इसलिए यह कोरोनरी हार्ट डिजीज और ट्राइग्लिसराइड्स के जोखिम को कम करता है. इसमें खास तरह का अल्फा लिनोलेनिक एसिड होता है जो हार्ट डिजीज के खतरे को कम करता है.
3. हड्डियों की मजबूती- चिया सीड्स में मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम जैसे तत्व होते हैं जो हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी है. इससे बोन डेंसिटी मजबूत होती है.
4. ब्लड शुगर कम करता-चिया सीड्स में मौजूद फाइबर, फैट और प्रोटीन कार्बोहाइड्रैट के लिए नेचुरल बफर बन जाता है. इस तरह यह खून में कार्बोहाइड्रैट को बढ़ने ही नहीं देता. फाइबर, फैट और प्रोटीन को पचने में बहुत देर लगता है इसलिए यह कार्बोहाइड्रैट को भी यह पचने नहीं देता है. इससे ब्लड शुगर नहीं बढ़ता है.
5. स्किन के लिए फायदेमंद-चिया सीड्स बॉडी में फ्री रेडिकल्स को खत्म करता है. फ्री रेडिकल्स बहुत हलचल मचाने वाला मॉल्यूक्यूल है जिसके कारण सेल में केमिकल चेंजेज होने लगता है और यह डीएनए को डैमेज करने लगता है. जब डीएनए डैमेज होता है तो कैंसर का खतरा बढ़ जाता है वहीं स्किन से संबंधित बीमारियां भी होती हैं और स्किन पर ग्लोनेस कम हो जाता है. इसलिए चिया सीड्स फ्री रेडिकल्स को खत्म कर स्किन की ब्यूटी को बढ़ाता है.
इसे भी पढ़ें-क्या नौकरी पेशा लोगों को डायबिटीज का रहता है ज्यादा खतरा? कब बढ़ सकता है बीपी, डॉक्टर से जानें सारी बात
इसे भी पढ़ें-सिर्फ कंडोम ही नहीं है ऑप्शन, पुरुष गर्भनिरोध के कई और हैं तरीके, अधिकतर लोगों को नहीं होगा पता
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 16:17 IST
[ad_2]
Add Comment