[ad_1]
आशीष कुमार/पश्चिम चंपारण: क्या आपके भी बाल झड़ रहे हैं या फिर रुसी (डैंड्रफ) से परेशान हैं. इसके साथ यह जंगली पौधा आपको कई बीमारियों से बचा सकता है. आज हम आपको धतूरे के फायदे के बारे में बता रहे हैं, जोकि आपके घर के आसपास ही बड़ी आसानी से उग आता है. इसका इस्तेमाल बहुत सी आयुर्वेदिक औषधियों को बनाने के लिए किया जाता है.
पश्चिम चंपारण के पतंजलि के आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे की मानें तो यदि कोई महिला या पुरुष बालों के झड़ने या फिर बाल में रूसी की समस्या से परेशान है, तो इसके निवारण हेतु आप धतूरे के फल के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. धतूरे के फल का रस बालों में कुछ देर तक लगाकर छोड़ देने के बाद बाल धो लेने से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है. इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक करना होगा.
गंजेपन से राहत तो…
आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे के मुताबिक, इतना ही नहीं जिन महिलाओं अथवा पुरुषों के बाल झड़ चुके हैं. यानी वह हल्के गंजेपन का शिकार हो गए हैं. उनके लिए भी धतूरे का बीज बहुत फायदेमंद है. दरअसल धतूरे का तेल निकाल कर गंजेपन वाले हिस्से पर लगाने से कुछ ही दिनों में उक्त स्थान से पुनः बाल उगने शुरू हो जाते हैं. यदि आप धतूरे के पत्तों का कल्क बनाकर संक्रमित घाव पर लगाते हैं और उसकी पट्टी बांधते हैं, तो इससे आपका घाव बहुत ही जल्दी भर जाएगा. ध्यान रहे की घाव ज्यादा गहरा न हो, क्योंकि विषाक्त होने के कारण इसका इस्तेमाल त्वचा के ऊपरी हिस्सों पर ही किया जाता है. यह जोड़ों के दर्द के लिए भी कारगर है. इसके साथ यह इम्यूनिटी बढ़ाने का काम भी करता है.
अर्थराइटिस का है रामबाण इलाज
आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे ने बताया कि अर्थराइटिस से परेशान महिलाओं के लिए धतूरा किसी रामबाण से कम नहीं है. दर्द होने पर धतूरे के फल का रस निकालकर उसको तिल के तेल में पका लीजिए. जब तेल आधा रह जाए तो उससे दर्द वाले हिस्से पर अच्छी तरह से मालिश कीजिए. मालिश करने के पश्चात उक्त स्थान पर धतूरे का पत्ता बांध लीजिए, इससे अर्थराइटिस की समस्या का स्थायी निवारण हो जाएगा. साथ ही बताया कि इसका यूज करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.
Tags: Health News, Helthy hair tips, Local18
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 11:32 IST
[ad_2]
Recent Comments