[ad_1]
लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा. एलोवेरा सबसे फेमस और व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले पौधों में से एक है, जो अपने औषधीय और सामान्य स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है. यह न सिर्फ शरीर के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, बल्कि त्वचा और बालों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. एलोवेरा को हिंदी में घृतकुमारी के नाम से जाना जाता है. एलोवेरा को दुनिया भर में खूब इस्तेमाल किया जाता है. यह उगाने में बहुत ही आसान है. एलोवेरा का पौधा कैसे उगाएं यह सवाल कई लोगों को परेशान करता है. एलोवेरा या घृतकुमारी का पौधा उगाना बहुत ही आसान है. आप इसे घर के बाहर या अंदर कहीं भी लगा सकते हैं, क्योंकि पौधे आसानी से और जल्दी से बढ़ता है. इसके फायदे जानने के लिए आयुर्वेदिक डॉक्टर फणींद्र भूषण से बातचीत की..
आयुर्वेदिक डॉक्टर फणींद्र भूषण ने बताया कि एलोवेरा (घृतकुमारी) में गांठ (कांड) नहीं होती है. जड़ के ऊपर से ही चारों तरफ मोटे-मोटे मांसल पत्ते होते है जिसके अंदर गूदा होता है. इनके किनारों पर छोटे-छोटे कांटे होते हैं जिससे ये आरी की तरह दिखते हैं. इसके पत्तों को काटने पर द्रव्य निकलता है जो ठंडा होने पर जम जाता है. जिसका उपयोग व्यक्ति चेहरे के रूप में करता है. उन्होंने ने बताया कि एलोवेरा का उपयोग बहुत प्राचीन समय से हो रहा है आयुर्वेद में इसको घृतकुमारी के नाम से जानते हैं. बीमारी को दूर करने के लिए इसको ग्रहण कर सकते हैं या स्किन में इसको लगाने के लिए किया जाता है.
यह भी पढ़ें- कभी पिता से छुपकर… चोरी-चुपके करती थी ट्रेनिंग, अब पहनेगी 2 स्टार वर्दी, जानें पूरी कहानी
उपयोग से अनेक फायदे
डॉक्टर ने चेहरे पर लगाने के लिए बताया कि एलोवेरा के ऊपरी भाग को छील या काट लेने के बाद अंदर का भाग गुदा (जेल) जैसे होता है. उसको क्रीम, जेल के रूप में उपयोग कर सकते है. एलोवेरा का चेहरे में लगाने से फायदे के बारे में बताया कि स्किन में ड्राइनेस में मॉइस्चराइजर का काम करता है . इसके अलावा इसमें एंटीबॉडी तत्व होते हैं. जो स्किन के मुंहासे (एक्ने) को दूर करते हैं. स्किन में लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को धो ले और सुबह शाम लगा सकते है. चेहरे अगर ज्यादा ड्राइनेस लगे तो तीन बार भी लगा सकते हैं. इसके साथ ही एलोवेरा को ग्रहण करने से लीवर के लिए अच्छा फायदेमंद है, और डाइजेशन के लिए लाभदायक है. इसके उपयोग से अनेक फायदे है.
.
Tags: Chhattisagrh news, Health, Local18
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 17:27 IST
[ad_2]
Recent Comments