[ad_1]
विशाल भटनागर/मेरठ: आयुर्वेदिक परंपरा में ऐसी जड़ी-बूटियां का उल्लेख है, जो मनुष्य के सेहत को बेहद लाभकारी होते हैं. कुछ इसी तरह का उल्लेख गिलोय की बेल का भी मिलता है. जिसके बारे में कहा जाता है कि अगर गिलोय की जड़ को आप अच्छे से गर्म पानी में उबालकर सेवन करते हैं तो पुराने से पुराना बुखार भी जड़ों से निकल जाता है. दरअसल, मेरठ की अगर बात की जाए तो अलग-अलग नर्सरी में बड़ी संख्या में ऐसे लोग मिलेंगे, जो गिलोय की बेल की खरीदारी करते नजर आएंगे.
आयुर्वेद विद्यापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री वैद्य बृजभूषण शर्मा बताते हैं कि जिसे हम गिलोय की बेल कहते हैं कि उसे आयुर्वेद में अमृता बेल कहा जाता है. यह इतनी फायदेमंद होती है कि पुराने से पुराने बुखार को निकालने में भी है बेहतर साबित होती है. साथ ही वह कहते हैं गिलोय का जो पानी होता है. वह लोगों की इम्युनिटी को भी बढ़ाने में काफी मदद करता है. इसीलिए अगर गिलोय का सही तरीके से लोग घर पर बुखार के समय उपयोग करने लगे. तो उन्हें दवाइयां के ऊपर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं होगी.
बाजार से बेहतर होती है घर की गिलोय
वैद्य बृजभूषण शर्मा की माने तो आजकल बाजार में भी आपको विभिन्न डिब्बे में गिलोय का पाउडर पैक मिल जाता था. लेकिन वह कहते हैं अगर आपके घर पर ही गिलोय की बेल है तो उसकी जड़ी-बूटी काफी फायदेमंद होती है. बाजार के मुताबिक. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर आपके घर में नीम का पेड़ है तो उस पर भी बेल को छोड़ दें. नीम के पेड़ पर होने वाली गिलोय की बेल ही सबसे ज्यादा लाभदायक होती है.
गिलोय का उपयोग कैसे करें ?
गिलोय का इस्तेमाल करने के लिए इसकी टहनियों को अच्छे से कूटने के बाद उसे पानी में डाल दें. साथ ही उसमें तुलसी के पत्ते, दो लौंग, दालचीनी भी डाल सकते हैं, जिससे अगर आपको खांसी, जुकाम या अन्य कोई समस्या होगी तो उससे भी राहत मिलेगी. सबसे खास बात यह है कि अगर आप एक गिलास पानी में इन सभी चीजों को उबलते हैं तो उसके आधा हो जानें तक इसे उबालते रहें और फिर इसका सेवन करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज का इस्तेमाल करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.
Tags: Health benefit, Local18, Meerut news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 17:21 IST
[ad_2]
Add Comment