[ad_1]
विशाल भटनागर/मेरठ: बदलते दौर में खान-पान और कोरोना संक्रमण के दौरान, जिस तरीके से देखा गया था प्रत्येक व्यक्ति ने कोरोना से बचने के लिए विभिन्न प्रकार की दवाइयां का सेवन किया था. उसका असर कहीं ना कहीं अब मानव जीवन पर देखने को मिल रहा है. मेरठ मेडिकल कॉलेज के हड्डी विभाग की बात की जाए तो वहां बड़ी संख्या में ऐसे युवा अब अपना ट्रीटमेंट कराने के लिए पहुंच रहे हैं, जिनके कूल्हे में अधिक समस्या देखने को मिल रही है. कई युवाओं के कुल्हे का ऑपरेशन तक भी किया जा रहा है.
लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज हड्डी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर ज्ञानेश्वर टॉक ने बताया कि पिछले 3 साल की अगर बात करें तो 18 से लेकर 30 साल तक के युवाओं में इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है. जबकि पहले 60 साल से अधिक बुजुर्गों को ही इस प्रकार की समस्या होती थी.
दवाइयों का इस्तेमाल में सावधानी
वह कहते हैं कि जिस प्रकार कोरोना के दौरान युवाओं द्वारा अधिक प्रकार की दवाइयां का उपयोग किया था. उसमें से काफी ऐसी दवाइयां थी, जो कहीं ना कहीं नुकसान भी पहुंचती है. ऐसे में दवाइयां का सेवन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.
खून सूख जाने से होती है समस्या
प्रत्येक व्यक्ति के कूल्हे में गोल आकार की गेंद हुआ करती हैं, जिससे लोगों को दैनिक दिनचर्या में उठने- बैठना और चलने में सहायता मिलती है. लेकिन, जब इस बॉल में धीरे-धीरे खून की कमी होने लगती है तो यह सुख जाती है.
ऑपरेशन ही बचता है लास्ट ऑप्शन
खून की कमी होने से कुल्हे में दर्द की समस्या होने लगती है. इसके बाद धीरे-धीरे खून सूख जाता है, फिर ऑपरेशन ही लास्ट ऑप्शन रह जाता है. जिसके बाद बाजार में आ रही विभिन्न स्टील की बॉल को ऑपरेशन के जरिए लगाया जाता है. हालांकि, इससे राहत तो मिल जाती है. लेकिन, पहले जैसी बात नहीं रहती है.
शुरुआती दौर में ही कराएं इलाज
अगर आपको भी उठने-बैठने में दर्द की समस्या हो रही है तो बिल्कुल भी लापरवाही ना करें और बल्कि एक्सपर्ट को दिखाएं. शुरुआती दौर में अगर आप इसका ट्रीटमेंट करा लेंगे तो कम खर्चे में आपका कुल्हा बचाया जा सकता है. लेकिन, अगर आप इसमें लापरवाही बरते हुए दर्द निवारक दवाइयां को ही खाते रहेंगे तो भविष्य में बाजार के उपकरण ही एक विकल्प बच जाएगा.
.
Tags: Health benefit, Local18, Meerut news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 12:31 IST
[ad_2]
Add Comment