[ad_1]
ऑस्टियोपोरोटिक फ्रैक्चर एक ऐसी बीमारी है जो अगर गंभीर हो जाए तो शरीर की लंबाई में 40 फीसदी तक की कमी आ जाती है और मरीज बहुत दर्द झेलता है. हालांकि अब इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है. दिल्ली के मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल साकेत में ऑस्टियोपोरोटिक फ्रैक्चर के इलाज का नया तरीका अपनाया गया है. पहली बार है कि इस परेशानी के इलाज में स्टेंटिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
हाल ही में मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने नए और आधुनिक वर्टेबरल बॉडी स्टेंटिंग सिस्टम के द्वारा ऑस्टियोपोरोटिक फ्रैक्चर का सफल इलाज किया है. यह आधुनिक तकनीक स्पाइनल फ्रैक्चर के इलाज के लिए काफी सुरक्षित और प्रभावी है. मरीज का इलाज करने वाले आर्थोपेडिक्स एवं जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट विभाग के डायरेक्टर डॉ. हर्षवर्धन हेगड़े कहते हैं कि ऑस्टियोपोरोटिक स्पाइन फ्रैक्चर की वजह से मरीज को बहुत अधिक दर्द होता है और उसके चलने-फिरने की क्षमता सीमित हो जाती है.
डॉ. हेगड़े कहते हैं कि ऑस्टियोपोरोटिक फ्रैक्चर के गंभीर मामलों में हाईट में 40 फीसदी कमी हो जाती है. वर्टेबरल बॉडी स्टेंटिंग सिस्टम एक नई सर्जिकल तकनीक है, जिसका इस्तेमाल ऑस्टियोपोरोटिक स्पाइन फ्रैक्चर के इलाज के लिए भारत में सफलतापूर्वक किया जाता रहा है. कम्प्रेशन फ्रैक्चर साईट के नजदीक कैन्युला इन्सर्शन और एक्स-रे गाइडेन्स के द्वारा पूरी प्रक्रिया मिनीमली इनवेसिव हो जाती है और जटिलता की संभावना कम हो जाती है. इसके बाद प्रभावित क्षेत्र के नीचे स्टेंट को अच्छे से रखा जाता है, जिससे स्पाइन की बायोमैकेनिक्स बनी रहती है और साथ ही स्टेबिलिटी और अलाइनमेन्ट में सुधार होता है. स्टेंट के भीतर बैलून फूलने से वर्टेब्रा की भीतरी दीवार फूल जाती है और पूरा सुरक्षा घेरा तैयार करती है. इसके बाद सीमेंट के साथ स्टेंट को फिक्स कर दिया जाता है जिससे सीमेंट के लीकेज की संभावना कम हो जाती है.
आधुनिक नई सर्जरी के बारे में बात करते हुए डॉ हर्षवर्धन हेगड़े कहते हैं, ‘वर्टेब्रल बॉडी स्टेंटिंग सिस्टम स्पाइनल सर्जरी के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक है. मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलटी अस्पताल में पहली बार हम स्पाइनल ऑस्टियोपोरोटिक फ्रैक्चर के मरीज़ों के लिए यह आधुनिक तकनीक लेकर आए हैं. इससे स्टेबिलिटी और अलाइनमेन्ट में सुधार होता है, तंत्रिकाएं सुरक्षित बनी रहती हैं, ऐसे में यह मरीजों के लिए सुरक्षित एवं प्रभावी समाधान है. आधुनिक तकनीक द्वारा सफल उपचार इस प्रक्रिया की क्षमता को दर्शाता है, जिससे मरीज के शरीर के फंक्शन्स सामान्य हो जाते हैं और अपंगता की संभावना कम होती है. हमें उम्मीद है कि स्पाइनल सर्जरी की यह आधुनिक तकनीक मरीज़ों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी.’
.
Tags: Health News, Max Hospital, Trending news in hindi, Trendng news
FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 20:36 IST
[ad_2]
Add Comment