[ad_1]
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद:अक्सर देखा जाता है कि हमारे आसपास बहुत सारे पेड़ पौधे होते हैं. लेकिन हमें उन पेड़ पौधों की जानकारी नहीं होती है. बहुत से पेड़ पौधे ऐसे होते हैं, जो औषधि के रूप में भी काफी कारगर माने जाते हैं. जिनका सेवन करने से हमारे शरीर की कई प्रकार की बीमारियों को दूर किया जा सकता है. तो वहीं उन्हीं में से एक है चीड़ का पेड़, जो एक तरह से सूजन और किसी भी प्रकार के दर्द में रामबाण इलाज का काम करता है. इसके साथ इस वृक्ष से तेल का भी उत्पादन किया जाता है.
हिंदू कॉलेज विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात डॉक्टर अमित वैश्य ने बताया कि चीड़ मुख्य रूप से हिमालय में पाए जाने वाला वृक्ष है और इसका वानस्पतिक नाम पाइनेंस है और यह फैमिली पाइनेसी का सदस्य है. जो पानी की कमी वाली जगह पर पेड़ पौधे उगते हैं. उसके लक्षण इसमें पाए जाते हैं. इसके साथ ही बात इसके औषधीय महत्व की करें तो यह कफ, कोल्ड यूरिनरी ट्रैक्ट के इन्फेक्शन में यूज किया जाता है. इसके साथ ही इससे तारपीन का तेल भी प्राप्त किया जाता है और इस तेल का प्रयोग पेंट इंडस्ट्री में होता है.
बीज भी बड़े उपयोगी
साथ ही साथ शरीर की किसी हिस्से पर सूजन आ जाए या फिर वोइल्स हो जाए उनके उपचार में भी इसका प्रयोग किया जाता है. इसके बीज को मेवा के रूप में प्रयोग किया जाता है. जिनको मार्केट में चिलगोजा के नाम से बेचा जाता है. यह मिनरल और विटामिन से भरपूर होते हैं. जो शरीर की कमजोरी दूर करने के साथ ही कई बीमारियां से बचाव करते हैं.
.
Tags: Health benefit, Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 11:57 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Recent Comments