[ad_1]
विशाल भटनागर/मेरठ: बदलते दौर में युवाओं को भूलने की समस्या सबसे अधिक देखने को मिल रही है. कई बार वह अपनी आवश्यक वस्तुओं को भी इधर-उधर रखकर भूल जाते हैं. जिसके बाद घंटों तक ढूंढते रहते हैं. ऐसे में वह कई बार एक्सपर्ट से सलाह लेकर विभिन्न प्रकार की दवाइयां का भी सेवन करने लगते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जड़ी-बूटी के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आपको भूलने की बीमारी दूर हो जाएगी. साथ ही जो आपका दिल है उसको भी स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. दरअसल, आयुर्वेदिक पद्धति में ब्राह्मी जड़ी बूटी (Bacopa monnieri) का उल्लेख है. जो भूलने की बीमारी को ठीक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
आरपीजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में संचालित बॉटनी डिपार्टमेंट की रिटायर्ड विभागाध्यक्ष डॉ. मीनू गुप्ता ने बताया कि ब्राह्मी जड़ी बूटी (Bacopa monnieri) का आयुर्वेद में विशेष महत्व है. होम्योपैथिक की दवाइयां में भी इसका उपयोग किया जाता है. वह बताती हैं कि जिस तरीके से देखा जाता है कि आजकल युवाओं की याददाश्त कमजोर होती जा रही है. कई बार बुजुर्ग भी अपने घर का रास्ता भूल जाते हैं. ऐसे में अगर वह सभी इस जड़ी बूटी का उपयोग करेंगे तो उन्हें इससे काफी फायदा होगा. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से हम लोग घर में धनिए के पत्तों का उपयोग करते हैं. उसी प्रकार से ब्राह्मी जड़ी बूटी की पत्तियों को तोड़कर मिक्सी में पीसकर हम उसका काढ़ा बनाकर उसका उपयोग कर सकते हैं.
दिल को भी पहुंचती है फायदा
डॉ. मीनू गुप्ता बताती है कि अगर कोई हृदय से संबंधित बीमारियों से भी ग्रस्त है. ऐसे में वह सुबह शाम ब्राह्मी बूटी एवं तुलसाजी के पत्तों को पीसकर उसमें शहद मिलाकर खाली पेट एक चम्मच उपयोग करने लगे. तो दिल भी स्वस्थ रहेगा. दिल से संबंधित जो समस्या है उसका भी समाधान जल्दी होगा. वह बताती है कि आयुर्वेद में इस जड़ी बूटी को रामबाण माना जाता है. इसके और भी अन्य प्रकार की कई फायदे मरीजों को मिल सकते हैं. बोर्ड की परीक्षाओं को दे रहे परीक्षार्थी भी इस औषधि का उपयोग कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.
Tags: Health, Local18
FIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 14:05 IST
[ad_2]
Recent Comments