[ad_1]
शशिकांत ओझा/पलामू.गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में अधिकांस लोग फ्रिज का पानी पीते है. वहीं आज भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पानी ठंडा करने के लिए घड़ा का प्रयोग किया जाता है. मिट्टी के बने घड़े कई रूप में लाभदायक होता है.मगर क्या आप जानते है?. मिट्टी के बने घड़े के बर्तन में पानी फिल्टर करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है.अगर आप नहीं जानते तो इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे घड़े का पानी कई रूपों में लाभदायक होता है.
ये बातें तो हम सभी जानते है कि मिट्टी के बने सुराही या घड़े में पानी डालने से एक दो घंटे में पानी शीतल हो जाता है. मगर कितने लोग जानते है कि ये प्राकृतिक बर्तन पानी को फिल्टर भी करता है. आयुर्वेद चिकित्सक शिव कुमार पांडे ने कहा कि मिट्टी के गागर को गुणों का सागर होता है. ये पानी को शीतल तो करता है. इसके साथ हीं इसमें पानी रखने से फिल्टर करने की जरूरत नहीं पड़ती. क्योंकि, मिट्टी के बर्तन में ऐसे गुण होते है की पानी डालते हीं पानी के अंदर की गंदगी को शोख लेता है. वो गंदगी घड़े के तल में बैठ जाते है. जिससे पानी शुद्ध हो जाता है. इसके लिए पानी को फिल्टर करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
घड़े का पानी सेहत के लिए फायदेमंद
आज के समय में हूं रासायनिक प्रक्रिया से गुजरकर तैयार होने वाला फिल्टर पानी और ठंडा पानी पीते है. जिससे सेहत को कई रूप से नुकसान पहुंचता है.अगर हम फ्रिज का पानी पीकर तुरंत गर्म चीज का सेवन करते है तो वो शरीर में विष बनाता है. वहीं, अगर घड़े का पानी पीने के बाद हम किसी गर्म चीज का सेवन करते है तो इससे हमे कोई नुकसान नहीं होने वाला है. इसी प्रकार आर ओ से फिल्टर पानी हो या बाजार में मिलने वाला बोतल का पानी जो की रासायनिक प्रक्रिया से फिल्टर होते है. जिससे पानी के अंदर के काफी सारे पोषक तत्व मर जाते है. अगर हम उस पानी को घड़े में डालकर दो घंटा बाद पीते है तो उस पानी में पोषक तत्व वापस आ जाते है. मिट्टी में शरीर के लिए उपयोगी सभी पोषक तत्व मोजूद है. मिट्टी में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सभी तरह के पोषक तत्व और विटामिन मौजूद होते है.क्योंकि खनिज, पेड़, पौधे, सोना चांदी सभी की उत्पति मिट्टी से हीं होती है.
.
Tags: Health tips, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 19:08 IST
[ad_2]
Recent Comments