[ad_1]
Jaipur Airport: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आगामी हज यात्रा को लेकर पूरी तरह से तैयार है. एयरपोर्ट पर उन सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, जो हज यात्रा के लिहाज से जरूरी मानी जाती है. इसके अलावा, हज ऑपरेशन के लिए डेडिकेटेड टर्मिनल को आवंटन करते हुए फ्लाइट प्लान को फाइनल कर दिया गया है.
जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अबकी बार हज फ्लाइट का ऑपरेशन टर्मिनल वन से किया जाएगा. हज यात्रा के लिए पहली फ्लाइट 21 मई 2024 और आखिरी फ्लाइट 11 जुलाई 2024 को टर्मिनल वन से ऑपरेट की जाएगी. हज ऑपरेशन तहत, इस साल 12 दिनों में कुल 18 फ्लाइट्स का ऑपरेशन मदीना और जेद्दाह के बीच किया जाएगा.
जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हज ऑपरेशन के लिए निर्धारित हुए शेड्यूल के तहत हज पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मई के महीने में आठ फ्लाइट मदीना के लिए रवाना होंगी. वहीं, जुलाई के महीने में हज यात्रा से लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए जेद्दाह से कुल आठ फ्लाइट जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट के लिए ऑपरेट की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: घर पर हुई एक छोटी सी गलती, एयरपोर्ट पर बनी बड़ी मुसीबत, 7 दिनों में 3 महिलाओं सहित 11 यात्री गिरफ्तार… जानबूझ कर की गई लापरवाही कहें या फिर घर में हुई छोटी सी गलती मानें. लेकिन यही लापरवाही या गलती, आपके लिए एयरपोर्ट पर बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है. बीते सात दिनों में, ऐसी ही गलती करने वाले 3 महिलाओं सहित 11 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें.
मदीना के लिए किस दिन चलेंगी फ्लाइट
जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मदीना के लिए 21 मई 2024 से 27 मई 2024 के बीच मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को रोजाना एक फ्लाइट रवाना होगी. वहीं, बुधवार और शुक्रवार को मदीना के लिए दो फ्लाइटें प्रस्तावित की गई हैं. इसी तरह, हज यात्रा से वापसी करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी प्लान तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या एयरपोर्ट को मिली नई फ्लाइट, इन दो शहरों के बीच होगा नॉन स्टॉप ऑपरेशन, देखें पूरा शेड्यूल… स्पाइस जेट एयरलाइंस ने अयोध्या के लिए नई फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है. इसके अलावा, दिल्ली और कोलकाता से पाक्योंग के लिए भी फ्लाइट बहाल कर दी गई है. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.
वापसी के लिए उपलब्ध होंगी ये फ्लाइट
जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हज यात्रा से वापसी करने वाले श्रद्धालुओं के लिए जेद्दाह से जयपुर के बीच कुल 8 फ्लाइट ऑपरेट की जाएंगी. इन फ्लाइट्स का ऑपरेशन 4 जुलाई से 11 जुलाई के बीच होगा. जेद्दाह से जयपुर एयरपोर्ट आने के लिए 4 जुलाई से 11 जुलाई के बीच रोजाना एक उड़ान उपलब्ध होगी. वहीं रविवार को वापसी करने वाले हाजियों के लिए दो उड़ाने परिचालित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, गिरफ्त में आईं पश्चिम बंगाल की दो युवतियां, बताया- महज 800 रुपए में करती थीं यह काम… सर्च ऑपरेशन के दौरान गिरफ्त में आई दोनों युवतियों ने खुलासा किया कि हर इशारे को अक्षरश: मानने के एवज में सिर्फ 800 रुपए दिए जाते थे. रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे के दौरान दोनों युवतियां ने बताया कि… विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें.
टर्मिनल-1 में किए गए कुछ खास इंतजाम
हज यात्रियों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर प्रशासन द्वारा विशेष इंतज़ाम किये जा रहे हैं. टर्मिनल में महिला और पुरुष यात्रियों के लिए अलग से नवाज़ अदा करने की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिहाज से सीआईएसएफ के साथ अतिरिक्त सुरक्षा जवानों की तैनाती की तैनाती की जा रही है. इसके अलावा, यात्रियों के लिए पानी और खान-पान की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था भी की गई है.
यह भी पढ़ें: जांच के दौरान बैग में दिखी ऐसी चीज, ऊपर से नीचे तक कांपा सुरक्षा अधिकारी, 3 एजेंसियों तक पहुंची मामले की जांच … आईजीआई एयरपोर्ट पर डायल के सुरक्षा अधिकारी को एक्स-रे की स्क्रीन पर एक ऐसी चीज दिखाई दी, जिसे देखकर वह सिर से पैर तक कांप गया. वहीं इस चीज की सूचना मिलते ही तमाम विभाग के तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद… विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें.
संबंधित विभागों के साथ जारी हैं बैठकें
जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हज कमेटी के सदस्यों से सहित स्थानीय अधिकारियों के कार्डिनेशन में हज यात्रा की तैयारियां पूरी की जा रही हैं. सभी एजेंसियों की कोशिश है कि हज यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा को अधिक बेहतर और सुगम बनाया जा सके. यात्रा के इंतजामों को लेकर जयपुर एयरपोर्ट ऑपरेटर की सभी संबंधित विभागों, अधिकारीयों और हज कमिटी के प्रतिनिधियों से लगातार बैठकों की जा रही है.
.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Customs, Haj yatra, Haj Yatri, Jaipur Airport, Jaipur news
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 23:44 IST
[ad_2]
Recent Comments