[ad_1]
रिपोर्ट- सच्चिदानंद
पटना. गर्मी की छुट्टियों में इस बार रेलवे बिहार के लिए कई समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है. ये कई कई फेरे करेंगी. पटना से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन 71 फेरे करेगी. ये ट्रेन 15 अप्रैल से 30 जून तक लगातार चलेगी. बिहार की यात्री गाड़ियों में सबसे ज्यादा रश रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये फैसला किया है.
बिहार की ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल है. रेगुलर ट्रेनों में अभी से वेटिंग चल रही है. भीड़ और टिकट की मारामारी से यात्रियों को बचाने के लिए रेलवे कई समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा अब तक कर चुका है. राजधानी पटना से आनंद विहार टर्मिनल के लिए एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन बिहार की राजधानी पटना से देश की राजधानी दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच 71 ट्रिप लगाएगी. इस ट्रेन में बुकिंग जारी है.
नोट करें गाड़ी नंबर और स्टॉपेज
गाड़ी संख्या-02351 पटना-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से रोज शाम 16:00 बजे रवाना होगी. ये रास्ते में विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 06:00 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी. पटना से यह ट्रेन 15 से 20 अप्रैल और 27 अप्रैल से 30 जून 2024 तक लगातार चलेगी. यह ट्रेन पटना जंक्शन से 16:00 बजे खुलकर 16:13 बजे दानापुर, 16:43 बजे आरा, 17:25 बजे बक्सर, 19:10 बजे डीडीयू, 21:05 बजे प्रयागराज, 23:15 बजे गोविन्दपुरी रुकते हुए सुबह 06:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
आनंद विहार से रवाना होने का टाइम
गाड़ी संख्या-02352 आनंद विहार टर्मिनल-पटना समर स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से प्रतिदिन सुबह 8:00 रवाना होगी. ये दोपहर 13:25 बजे गोविंदपुरी, 15:35 बजे प्रयागराज, 18:10 बजे डीडीयू, 19:43 बजे बक्सर, 20:32 बजे आरा, 21:10 बजे दानापुर रुकते हुए पटना जंक्शन उसी दिन रात 21:55 बजे पहुंच जाएगी. आनंद विहार से यह ट्रेन 16 से 21 अप्रैल और 28 से 01 जुलाई 2024 तक चलायी जाएगी.
5 स्लीपर 3जनरल कोच
इस ट्रेन में जनरल कोच 3, शयनयान 5, तृतीय श्रेणी एसी के 3, एसी ईकोनॉमी के 3, द्वितीय श्रेणी एसी के 2, प्रथम श्रेणी एसी के 1, दिव्यांग के 1 और जनरेटर के 1 कोच लगाए जाएंगे.
.
Tags: Indian Railway news, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 16:33 IST
[ad_2]
Recent Comments