[ad_1]
नई दिल्ली. सर्दियों में धार्मिक स्थलों में घूमने वालों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने (आईआरसीटीसी) ने बहुत ही सस्ता पैकेज लांच किया है, जिसे आम आदमी आसानी से बुकिंग कर सकता है. यह महाराष्ट्र के धार्मिक स्थल घूमने का सुनहरा मौका है. इसकी भी बुकिंग शुरू हो चुकी है.
आईआरसीटीसी ने महाराष्ट्र के शिर्डी, त्र्यम्बकेश्वर और नासिक घूमने के लिए पैकेज लांच किया है. यह पैकेज 5230 रुपये का चार दिन और तीन रात है. इस तरह रोजाना 1307 रुपये का खर्च आएगा. पैकेज बेंगलुरू से शुरू होकर शिर्डी तक का है. इसके लिए रोजाना की बुकिंग की जा सकती है. 16 दिसंबर के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.
इस पैकेज में रहना, खाना, ट्रेन का सफर, धार्मिक स्थल तक पहुंचाने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट और इंश्योरेंस भी शामिल है. लोग बेंगलुरू से सफर शुरू कर सकते हैं. इसमें स्लीपर और एसी क्लास दोनों से सफर किया जा सकता है. एसी से सफर करने का 7690 रुपये का पैकेज हैं. इसमें होटल में तीन लोग एक कमरे में रुकेंगे. अगर आप दो लोग रुकना चाहते हैं तो 8090 और अकेले रुकना चाहते हैं तो 10350 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, स्लीपर क्लास से सफर करने के बाद होटल में अकेले रुकने पर 7890 रुपये और 5630 रुपये देकर दो लोग रुकेंगे. वहीं तीन लोग रुकने पर 5230 रुपये चुकाने होंगे.
इसी तरह माता वैष्णो देवी का वंदेभारत से सफर करने का पैकेज है. यह एक रात दो दिन का है, इसके लिए 7290 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे. दिल्ली से कटरा तक का सफर ट्रेन से होगा. मंगलवार को छोड़कर बुकिंग की जा सकती है.
.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 15:25 IST
[ad_2]
Add Comment