[ad_1]
हाइलाइट्स
गुरुग्राम स्थित सोहना में आप एयर सफारी का आनंद उठा सकते हैं.
हरियाणा के नारनौल में आप स्काई डाइविंग का मजा ले सकते हैं.
Adventure Activities In Delhi Ncr: अधिकतर लोग एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसी जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं. लेकिन इन दिनों बादल फटने और बाढ़ आदि की वजह से यहां पहुंचना मुमकिन नहीं हो रहा. ऐसे में अगर दोस्तों के साथ आप एक्सट्रीम एडवेंचर का मजा नहीं ले पाने का अफसोस कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आप इन जगहों पर गए बिना भी एडवेंचर का मजा ले सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आप दिल्ली एनसीआर में किन जगहों पर जाकर पहाड़ों पर होने वाले एडवेंचर का आनंद उठा सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में उठाएं पहाड़ों वाले एडवेंचर का मजा
सोहना में उठाएं एयर सफारी का मजा
गुरुग्राम स्थित सोहना में आप एयर सफारी का आनंद उठा सकते हैं. यह दरअसल पैराशूट से जुड़ा एक छोटा ऑटोमोबाइल है, जिसे पैराग्लाइडर हुक-अप मोटर, हार्नेस और एक प्रोपेलर की मदद से चलाते हैं. प्रशिक्षित पायलट उड़ान में आपकी सहायता करते हैं. इसकी मदद से आप पक्षियों की तरह उड़ने का आनंद ले सकते हैं. इसका आनंद उठाने के लिए आप सोहना के फ्लाईबॉय एयरोपार्क जा सकते हैं.
नारनौल में उठाएं स्काई डाइव का मजा
आसमान से छलांग लगाने जैसे एक्ट्रीम एडवेंचर को अगर आप दिल्ली के आसपास ही महसूस करना चाहते हैं तो इसके लिए नारनौल पहुंचें. यहां आप स्काई डाइव का आनंद उठा सकते हैं. यहां एयरक्राफ्ट से 10 हजार फुट के हाइट से छलांग लगाने का अनुभव लिया जा सकता है. बता दें कि इस छलांग में शुरू का 5 हजार फुट डाइव के जरिए किया जाता है जबकि अगला 5 हजार फुट पैराशूट की मदद से. साथ में एक इंस्ट्रक्टर भी मौजूद होता है.
इसे भी पढ़ें : Monsoon Travel Tips: मानसून में कर रहे हैं ट्रैवल, जरूर रखें 8 बातों का ख्याल, ले सकेंगे सफर का मजा
साउथ कैंपस में करें रॉक क्लाइंबिंग
अगर आप रॉक क्लाइंबिंग का मजा राजधानी दिल्ली में लेना चाहते हैं तो आप साउथ कैंपस पहुंच सकते हैं. यहां इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन सेंटर ने खास आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबर बनाया है जहां जाकर आप काफी कम पैसे में पहाड़ों पर चढ़ाई का मजा उठा सकते हैं. यह जगह धौलाकुंआ के पास है और आप केवल 100 रुपये देकर एक घंटे इसका आनंद उठा सकते हैं.
गुरुग्राम में लें पैराग्लाइडिंग का मजा
अगर आप आकाश में उड़ान भरना चाहते हैं और पैराग्लाइडिंग का आनंद उठाना चाहते हैं तो गुरुग्राम में इस एक्टिविटी के लिए पहुंच सकते हैं. यह जगह सोहना के करांकी खेदली गांव के करीब मौजूद है. पैराग्लाइडिंग का मजा लेने के लिए आप यहां सुबह 11 बजे पहुंचें और शाम 6 बजे तक इसका आनंद उठाएं.
ये भी पढ़ें: दिलकश नजारों के लिए मशहूर है कन्याकुमारी, ऐसे करें देश के आखिरी छोर की सैर, मिलेंगे कई शानदार एक्सपीरियंस
दिल्ली में करें बंजी जंपिंग
अगर आपको हाइड से डर नहीं लगता तो आपको एक बार बंजी जंपिंग जरूर ट्राई करना चाहिए. इसके लिए आप सैनिक फार्म स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज पहुंच सकते हैं. यहां से आप 170 मीटर की ऊंचाई से जंप करने का एडवेंचर ले सकते हैं. हालांकि इन जगहों पर विटिज करने से पहले इनकी विस्तार से जानकारी जरूर लेकर जाएं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 14:21 IST
[ad_2]
Add Comment