[ad_1]
हाइलाइट्स
गुलमर्ग में आप भगवान शिव-पार्वती मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.
गुलमर्ग की सबसे सुन्दर घाटी खिलनमर्ग का दीदार भी आप सफर के दौरान कर सकते हैं.
Best Destination of Gulmarg: गर्मियों की छुट्टियों में ज्यादातर लोग ठंडी जगहों (Hill Stations) पर जाना पसंद करते हैं. ऐसे में सबसे पहला नाम याद आता है कश्मीर के गुलमर्ग का, जहां के खूबसूरत नजारे आपके सफर में चार चांद लगाने का काम करते हैं. तो इस बार अगर आप किसी हिल स्टेशन जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुलमर्ग बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकती है.
वैसे तो पूरे कश्मीर को ही धरती का स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन कश्मीर के गुलमर्ग का दीदार करना आपके लिए शानदार एक्सपीरियंस साबित हो सकता है. ऐसे में इस गर्मी अगर आप गुलमर्ग जाने का प्लान बनाएं, तो यहां की इन जगहों को एक्सप्लोर करना बिल्कुल न भूलें. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में.
अलपत्थर लेक
कश्मीर में मौजूद डल झील और वुलर झील के बारे में आपने कई बार सुना होगा, लेकिन गुलमर्ग की अलपत्थर झील भी अपनी खूबसूरती के लिए खासी फेमस है. अफरवाट चोटियों के बीच मौजूद ये अलपत्थर झील देखने में बहुत आकर्षक है. इस झील के आसपास मौजूद हिमालय पर्वतों का खूबसूरत नजारा आपके सफर में चार चांद लगा सकता है.
ये भी पढ़ें: इन 5 जगहों पर उठाएं गोवा जैसा लुत्फ, खूबसूरत बीच का जरूर करें रुख, जेहन में बस जाएंगी सफर की मीठी यादें
खिलनमर्ग घाटी
गुलमर्ग स्थित खिलनमर्ग घाटी को यहां की सबसे सुन्दर घाटी कहा जाता है. यहां से आप नंगा पर्वत और कुन का दीदार आसानी से कर सकते हैं. गुलमर्ग से खिलनार्ग का सफर केवल 600 मीटर का ही है. जिसके ढलान भरे सफर का आनंद लेना आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन अनुभव हो सकता है.
महारानी मंदिर
गुलमर्ग में भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित महारानी मंदिर भी है. इस मंदिर की खूबी ये है कि गुलमर्ग की किसी भी जगह से इस मंदिर के दर्शन किये जा सकते हैं. इस मंदिर को मोहिनेश्वर शिवालय के नाम से भी जानते हैं. बता दें कि चर्चित गाना ‘जय जय शिव शंकर’ को इसी जगह पर फिल्माया गया था.
ये भी पढ़ें: दिलकश नजारों के लिए मशहूर है कन्याकुमारी, ऐसे करें देश के आखिरी छोर की सैर, मिलेंगे कई शानदार एक्सपीरियंस
आइस स्केटिंग
अगर आप अपने सफर में एडवेंचर का तड़का लगाना चाहते हैं, तो आप गुलमर्ग में आइस स्केटिंग भी कर सकते हैं. गुलमर्ग के पहाड़ साल भर बर्फ से ढके रहते हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. यहां आइस स्केटिंग करने की फीस मात्र चार सौ रुपये से शुरू होती है.
गंडोला राइड
एडवेंचर लवर्स के लिए गुलमर्ग में गंडोला राइड करना भी एक शानदार अनुभव हो सकता है. गंडोला राइड के दौरान ऊंची केबल राइड के जरिये आप पूरे गुलमर्ग की खूबसूरती का दीदार दूर-दूर तक कर सकते हैं.
.
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : June 05, 2023, 06:50 IST
[ad_2]
Add Comment