[ad_1]
हाइलाइट्स
ओखला पक्षी अभयारण्य में कई प्रवासी पक्षी रहते हैं.
फैमिली के साथ भरतपुर पक्षी अभयारण्य ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
Best Tourist Places Near Delhi: मानसून शुरू हो चुका है. कई लोगों को इस मौसम में दोस्तों के साथ घूमना बेहद पसंद होता है. लोग दूर-दूर तक ट्रिप में जाने का प्लान बनाते हैं. अगर आप दिल्ली में रह रहे हैं तो आप भी अपने आस-पास कई जगहों में घूम सकते हैं. दिल्ली के आस पास कई ऐतिहासिक इमारतें, राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण्य हैं. लोग इस मौसम में फैमिली या अपने दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करते हैं. इसके लिए रिजॉर्ट, राष्ट्रीय उद्यान, पार्क, वाइल्ड लाइफ, कोई ऐतिहासिक और पुरातात्विक इमारत समेत कई जगह घूमने जाते हैं. दिल्ली के आस पास भी ऐसी कई ऐतिहासिक और मनोरम जगहें हैं जहां जाकर आप प्रकृति का आनंद उठा सकते हैं. अगर आप दिल्ली या उसके आस-पास रह रहे हैं तो आइए आज हम आपको दिल्ली के आस-पास की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां आप घूम सकते हैं.
1.ओखला पक्षी अभयारण्य: मानसून में आप ओखला पक्षी अभयारण्य घूमने जा सकते हैं. यह नोएडा में स्थित एक बेहतरीन मनोरम स्थल है. यहां घूमने से आपका तनाव कम होगा. यह पक्षियों के लिए स्वर्ग जैसा है. यहां आपको प्रवासी पक्षियों लजे बसेरा देखने को मिलेगा.
2.ताजमहल: अगर आप भी दिल्ली में हैं तो आगरा जाना नहीं भूलें. आगरा का ताजमहल देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. दिल्ली से आप आसानी से बस से यहां जा सकते हैं. ताजमहल के अलावा आप आगरा में फतेहपुर सीकरी और आगरा फोर्ट भी घूम सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- क्या महाकाल लोक बनने के बाद गए हैं उज्जैन? पहले से बहुत बदल गया बाबा का दरबार, ये हैं यहां घूमने लायक फेमस स्थान
3.कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान: कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान में घूमने के लिए देशभर से लोग आते हैं. उत्तराखंड में स्थित यह राष्ट्रीय उद्यान प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण है. दिल्ली से आप।आसानी से यहां जा सकते हैं. यहां आपको बाघों की दहाड़ सुनाई देगी. बाघों के अलावा आप इस पार्क में भालू, गोरल, तेंदुआ, चीतल, हिरण को भी देख सकते हैं.
4.भरतपुर पक्षी अभयारण्य: भरतपुर पक्षी अभयारण्य बेहद मनोरम स्थल है. इसे पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता है. यहां 350 से अधिक देशी-विदेशी पक्षियों का कलरव क्षेत्र होना है. आप यहां फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं. यह बेहद रमणीय स्थल है.
इसे भी पढ़ें- स्वर्ण मंदिर जाने का बना रहे हैं प्लान, अमृतसर में क्या है फेमस स्थल, पहुंचने से लेकर घूमने तक यहां जानें सब कुछ
5.सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य: सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य हरियाणा के गुणगांव में स्थित है. यहां 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां हैं. यहां आप साइकिलिंग भी कर सकते हैं. अगर आप दिल्ली में हैं तो यहां घूमने जरूरी जाएं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Delhi, Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 15:47 IST
[ad_2]
Add Comment