[ad_1]
हिमांशु जोशी/पिथौरागढ़.पिथौरागढ़ जिले में ऐसे कई प्रकृति का सुंदर खजाना समेटे हुए इलाकें हैं, जहां पर समय बिताना सभी पर्यटकों का ख्वाब होता है और प्रकृति की इन छिपी हुई जगह पर लोग सुकून तलाशने पहुंचते हैं. पिथौरागढ़ का ऐसा ही खूबसूरत जगह है बेरीनाग जिसके बारे में आज हम बात कर रहें हैं. बेरीनाग पिथौरागढ़ जिले की तहसील है जो जिला मुख्यालय से 87 किलोमीटर दूर है. यहां पहुंचने के बाद जो नजारे देखने को मिलते है उसकी कल्पना सीधे स्वर्ग से की जाती है.
बेरीनाग से ही लगा हुआ इलाका है चौकोड़ी जो उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से है, लेकिन यहां बेसिक सुविधाओं के अभाव में पर्यटक कम ही पहुंचते हैं. यहां से नंदादेवी और पंचाचूली का विहंगम दृश्य किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर देता है, बस जरूरत है तो पर्यटन को बढ़ाने के लिए बेसिक सुविधाओं को ध्यान में लाने की है .
होम स्टे हो सकता है अच्छा विकल्प
यहां पहाड़ी सभ्यता से बने पारम्परिक घरों में लोग होम स्टे की सुविधा शुरू कर सकतें हैं जो पर्यटकों को खूब पसंद आते हैं. यहां के स्थानीय निवासी कपिल पंत बताते हैं कि बेरीनाग में कई ऐसे धार्मिक स्थल और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर जगह हैं जो पर्यटकों को खूब पसंद आती है लेकिन सुविधाओं के अभाव में पर्यटक यहां ज्यादा नहीं रुकते हैं.
चाय के लिए प्रसिद्ध था बेरीनाग
बेरीनाग इलाका पहाड़ी के शिखर पर बसा हुआ है जो कभी अपनी चाय के लिए जाना जाता था. यहां की चाय की खुशबू विदेशों तक अपना जादू बिखेरती थी. यहां के जंगल और हिमालय का अद्भुत दृश्य पर्यटकों को खूब पसंद आता है. यहां ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए भी अनेकों जगह है लेकिन पर्यटक सड़क की बदहाली और रहने की उचित सुविधा ना होने से यहां रुकने से परहेज ही करते हैं. यहां पहुंचे पर्यटक आशीष बताते हैं कि उत्तराखंड घूमने के बाद बेरीनाग जैसी खूबसूरत और शांत जगह उन्होंने कही और नहीं देखी अगर यहां सड़क और स्टे की सुविधाएं बेहतर मिले तो बेरीनाग भी पर्यटन के क्षेत्र में काफी प्रगति कर सकता है.
.
Tags: Life18, Pithoragarh news, Travel 18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 15:08 IST
[ad_2]
Add Comment