[ad_1]
हाइलाइट्स
हिमाचल प्रदेश का मनाली हनीमून मनाने के लिए बेहतरीन जगह है.
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह जाकर आप हसीन पल बिता सकते हैं.
Summer Honeymoon Destinations: नए शादीशुदा जोड़े के लिए हनीमून बेहद खास होता है. यह जीवन के उन सुनहरे पलों का एक हिस्सा होता है जो जीवनभर कपल्स के लिए खास बना रहता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने हनीमून डेस्टिनेशन का चुनाव करते वक्त सावधान रहें और अच्छी सी अच्छी जगह पर जाने की योजना बनाएं. अगर आपकी शादी गर्मियों में हो रही है तो हम आपको बताते है कि आप देश के अंदर किन जगहों पर जाकर अपने न्यू लाइफ पार्टनर के साथ समय गुजार सकते हैं.
मनाली- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित मनाली शहर का नाम बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है. मनाली में रोहतांग पास, सोलंग वैली, ओल्ड मनाली, भृगु लेक, हिडिंबा मंदिर, मणिकर्ण और जोगिनी फॉल्स आदि जगहें कपल्स के लिए काफी अच्छी जगह है. यहां हाइकिंग, ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग जैसे एडवेंचरस गेम्स का भी मजा उठा पाएंगे. यहां आप मनाली रोड और हवाई यात्रा से आसानी से पहुंच सकते हैं.
गुलमर्ग- इंडिया का मिनी स्विट्जरलैंड जम्मू और कश्मीर न्यूली कपल्स के लिए खास जगहों में से एक है. खासतौर पर गुलमर्ग देश के सबसे सुंदर जगहों में गिना जाता है. यहां भारत ही नहीं, विदेशी कपल्स भी हनीमून पीरियड इंजॉय करने आते है. गुलमर्ग में गोंडोला, खिलनमार्ग, निंगली नल्लाह, अफार्वत पीक, बाबा रेशी जैसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट हैं. यहां भी आप डल झील के सैर, गोल्फ, ट्रेकिंग और गोंडोला में केबल कार की सवारी आदि एन्जॉय कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : गर्मियों की छुट्टियों का मजा होगा दोगुना, देश की 5 ट्रेन जर्नी का लें आनंद, यादगार बनेगी ट्रिप
अंडमान निकोबार- अंडमान निकोबार हनीमून के लिए बेस्ट और रोमांटिक डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है. यहां के बीच, सफेद बालू, स्वादिष्ठ भोजन, रिजॉर्ट्स और शानदार वाटर स्पॉट्स वाकई सभी को आनंदित कर देते हैं. आप यहां हैवलॉक आइलैंड, एलिफेंटा बीच, नील आइलैंड, सेलुलर जेल, राधानगर बीच, डिगलीपुर, रॉस द्वीप, वाइपर द्वीप आदि जगहों पर साथ में अच्छा वक्त गुजार सकते हैं.
गोवा- यंग कपल्स के बीच गोवा का क्रेज देखा जा सकता है. यह हनीमून के लिए भी सबसे फेवरेट और रोमांटिक जगह के रूप में गिना जाता है. यहां अपने पार्टनर के साथ बीच पर अच्छा वक्त गुजार सकते हैं. इसके लावा यहां का नाइटलाइफ भी काफी वाइबरेंट होता है. इसके अलावा क्रूज पर कैंडल लाइट डिनर, डांस आदि भी आ एन्जॉय कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: कोणार्क सूर्य मंदिर के अलावा भी पुरी में हैं कई खूबसूरत प्लेस, 4 जगहों का जरूर करें दीदार, सफर का आनंद होगा दोगुना
औली- शादी के बाद घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली. औली में आप आप नेचर को एन्जॉय कर सकते हैं. इसके अलावा, केबल कार की सवारी कर भी आप यहां का सुंदर नजारा देख सकते है. नंदा देवी, गुरसो बुग्याल, त्रिशूल पीक, चेनाब झील, जोशी मठ, रुद्रप्रयाग, नंदप्रयाग, छत्रा कुंड, आदि यहां घूमने के लिए काफी जगहें हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 06:45 IST
[ad_2]
Add Comment