[ad_1]
हाइलाइट्स
ग्रीन गार्डन और दलित प्रेरणा स्थल को नोएडा का बेस्ट पिकनिक स्पॉट माना जाता है.
बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट देश का पहला और अकेला इंटरनेशनल मोटर रेसिंग सर्किट है.
नोएडा में स्थित ओखला बर्डन सेंचुरी कई खूबसूरत पक्षियों के लिए मशहूर है.
Famous Tourist Spots of Noida: देश की राजधानी दिल्ली कई फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स के लिए मशहूर है. वहीं दिल्ली की आसपास वाली जगहों पर भी घूमने की कई शानदार लोकेशन्स मौजूद हैं. दिल्ली से सटा नोएडा बड़े-बड़े मॉल और पार्क के लिए जाना जाता है. हालांकि अगर आप नोएडा में रहकर सुकून की तलाश कर रहे हैं. तो कुछ खास जगहों को एक्सप्लोर करके वीकेंड का पूरा मजा उठा सकते हैं.
नोएडा की बिजी लाइफस्टाइल में लोगों को सिर्फ वीकेंड पर ही अपने लिए समय मिल पाता है. ऐसे में ज्यादातर लोग मॉल या पार्कों का रुख करना पसंद करते हैं. वहीं वीकेंड के दौरान नोएडा के मॉल और पार्क में काफी भीड़ रहती है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं नोएडा की कुछ पीसफुल अमेजिंग जगहों के बारे में, जिनकी सैर करके आप दिन को फुल एन्जॉय कर सकते हैं.
बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट
नोएडा में स्थित बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट देश का पहला और अकेला इंटरनेशनल मोटर रेसिंग सर्किट है. खासकर अगर आप रेसिंग इवेंट्स देखने के शौकीन हैं. तो यहां आप कई बेहतरीन रेसिंग टूर्नामेंट्स का लुत्फ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लुधियाना में 6 जगहों की जरूर करें सैर, खूब मिलेगी मौज-मस्ती की डोज, यादगार बन जाएगी ट्रिप
बोटैनिकल गार्डन
नेचर लवर्स के लिए नोएडा के बोटैनिकल गार्डन की सैर बेस्ट हो सकती है. यहां आपको प्रकृति की सुंदरता का शानदार नमूना देखने को मिल सकता है. बोटैनिकल गार्डन में आप तरह-तरह के पेड़-पौधों के अलावा कई खूबसूरत पक्षियों का भी दीदार कर सकते हैं.
ओखला बर्ड सेंचुरी
नोएडा में स्थित ओखला बर्डन सेंचुरी कई खूबसूरत पक्षियों के लिए मशहूर है. इस सेंचुरी में 30 हजार से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश से कई पर्यटक इस सेंचुरी का रुख करते हैं. वहीं ओखला बर्ड सेंचुरी का एंट्री टिकट महज 30 रुपए है.
ये भी पढ़ें: शांति और सुकून पाने के लिए छत्तीसगढ़ की इन 7 जगहों की करें सैर, बार-बार जाने का करेगा मन
गोल्फ कोर्स
नोएटा के सेक्टर 43 में स्थित गोल्फ कोर्स को देश के फेमस गोल्फ कोर्स में गिना जाता है. यहां आप गोल्फ खेलने की प्रेक्टिस कर सकते हैं. साथ ही गोल्फ कोर्स में आप कॉफी शॉप, रेस्तरां, बार, पब, स्वीमिंग पूल और लाइब्रेरी का भी पूरा मजा उठा सकते हैं.
ग्रीन गार्डन
नोएडा में स्थित ग्रीन गार्डन और दलित प्रेरणा स्थल को नोएडा का बेस्ट पिकनिक स्पॉट माना जाता है. 82 एकड़ के इस गार्डन में आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ खूब मस्ती कर सकते हैं. ग्रीन गार्डन सुबह 11 बजे से शाम को 5 बजे तक खुला रहता है. वहीं गार्डन का एंट्री टिकट महज 10 रुपए है.
.
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 18:14 IST
[ad_2]
Add Comment