[ad_1]
हाइलाइट्स
धर्मशाला में आप त्रिउंड हिल पर ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
दुनिया के सबसे ऊंचे क्रिकेट स्टेडियम का दीदार कर सकते हैं.
Best Places of Dharmshala: घर में रह-रह कर अगर आप बोर हो गए हैं और कुछ दिन कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं. तो इस बार आप हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Best destination of dharmshala) की सैर पर जा सकते हैं. वैसे ज्यादातर लोग हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को एक्सप्लोर करने में ही ज्यादा इंट्रेस्ट रखते हैं. लेकिन बता दें कि हिमाचल का धर्मशाला भी शिमला से कुछ कम नहीं है. आमतौर पर हिमाचल प्रदेश में पूरे साल ही सैलानी काफी बड़ी संख्या में आते हैं, जिनमें धर्मशाला का नाम भी शामिल है. दरअसल धर्मशाला अपने खूबसूरत नजारों के लिए काफी फेमस है. ऐसे में आप भी धर्मशाला की सैर करके अपने सफर को यादगार बना सकते हैं.
मैक्लॉडगंज – कांगड़ा में मौजूद मैक्लॉडगंज धर्मशाला से महज पांच किलोमीटर दूर है. मैक्लॉडगंज को हिमाचल की खूबसूरत जगहों में गिना जाता है. मैक्लॉडगंज में आप नेचुंग मठ, नड्डी व्यू प्वॉइंट, मिनिकियानी दर्रे, लामा मंदिर और नामग्याल मठ का दीदार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड घूमने का बना रहे हैं प्लान, अल्मोड़ा की 6 जगहों की करें सैर, खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने
त्रिउंड हिल – धर्मशाला में आप त्रिउंड हिल को एक्सप्लोर कर सकते हैं. त्रिउंड हिल को धर्मशाला की खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है. त्रिउंड हिल पर आप ट्रेकिंग का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं. इतना ही नहीं वहां मौजूद ऊंचे पहाड़ों और हसीन वादियों का खूबसूरत नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर सकता है. साथ ही त्रिउंड हिल में आप नाइट कैपिंग का आनंद भी उठा सकते हैं.
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम – अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो आपको धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए. ये स्टेडियम समुद्र तल से 1457 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जो विशालकाय पहाड़ों से घिरा हुआ है. इस क्रिकेट स्टेडियम की गिनती दुनिया के सबसे ऊंचे स्टेडियम्स में की जाती है. पर्यटकों के लिए ये स्टेडियम सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुला रहता है.
ये भी पढ़ें: करने जा रहे हैं केरल की सैर, जरूर करें थेक्कडी की 5 फेमस जगहों का दीदार, सफर हमेशा के लिए बन जाएगा यादगार
वॉर मेमोरियल – धर्मशाला में आप वॉर मेमोरियल देखने भी जा सकते हैं. ये देश का काफी प्रसिद्ध वॉर मेमोरियल है. जिसका निर्माण वर्ष 1947 से लेकर 1962, 1965 और 1971 के युद्ध में कांगड़ा के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए करवाया गया था. वॉर मेमोरियल जाने का समय सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक का है.
भागूनाग मंदिर – धर्मशाला स्थित मैक्लॉडगंज में आपको भागूनाग मंदिर के दर्शन भी जरूर करने चाहिए. मैक्लॉडगंज से भागूनाग मंदिर की दूरी केवल 3 किलोमीटर की है. बता दें कि भागूनाग मंदिर के परिसर में एक पवित्र तालाब मौजूद है. जिसमें स्नान करना पुण्य का काम माना जाता है, इसी वजह से तालाब में बहुत लोग श्रद्धा की डुबकी लगाते हैं. इसके साथ ही भागूनाग झरने का मनमोहक नजारा भी आपकी यात्रा को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है.
.
Tags: Himachal pradesh, Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 07:43 IST
[ad_2]
Add Comment