[ad_1]
हाइलाइट्स
आगरा से 300 किलोमीटर दूर स्थित सत्तल की झीलों का नजारा आपके सफर को शानदार बना सकता है.
नेचर लवर्स और बर्ड लवर्स के लिए लैंसडाउन को एक्सप्लोर करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
Hill Stations Near Agra: उत्तर प्रदेश की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन में आगरा का नाम भी शुमार है. वहीं, सर्दियों में मौसम में आगरा का दीदार सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है. वैसे तो ज्यादातर लोग ताजमहल देखने के लिए आगरा जाते हैं मगर क्या आप आगरा (Hill stations) के पास स्थित कुछ हिल स्टेशन के बारे में जानते हैं? अगर आप सर्दियों में आगरा जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके आसपास मौजूद कुछ हिल स्टेशन का भी आनंद ले सकते हैं.
सर्दियों के दौरान देश-विदेश से लाखों पर्यटक आगरा घूमने आते हैं मगर ज्यादातर लोग आगरा में सिर्फ ताजमहल को निहार कर वापस लौट जाते हैं. अगर आप चाहें तो आगरा के पास स्थित कुछ हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करके अपनी ट्रिप में चार चांद लगा सकते हैं. आइए जानते हैं आगरा के नजदीक मौजूद कुछ फेमस हिल स्टेशन्स के बारे में.
रानीखेत, उत्तराखंड
आगरा से 400 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद रानीखेत हिल स्टेशन पर्यटकों की फेवरेट जगहों में से एक है. उत्तराखंड में स्थित रानीखेत में आप कई मंदिरों और खूबसूरत धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सकते हैं. ऐसे में आप सर्दियों के दौरान अक्टूबर से फरवरी के बीच में आगरा घूमने के बाद रानीखेत का रुख कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट है हिमाचल प्रदेश का ये गांव, नजारा देखकर रह जाएंगे हैरान
मसूरी, उत्तराखंड
आगरा से लगभग 467 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. सर्दियों में आगरा की सैर के दौरान मसूरी को एक्सप्लोर करके आप न सिर्फ स्नोफॉल, हाइकिंग, ट्रैकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज एन्जॉय कर सकते हैं बल्कि मसूरी के फेमस टूरिस्ट स्पॉट कैम्पी फॉल्स और लाल टिब्बा का भी दीदार कर सकते हैं.
सत्तल, उत्तराखंड
आगरा से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सत्तल को सात झीलों का शहर भी कहा जाता है. खासकर सर्दियों में सत्तल की झीलों का नजारा आपके सफर को शानदार बना सकता है. वहीं अक्टूबर से जुलाई के बीच में सत्तल घूमना बेस्ट ऑप्शन होता है.
ये भी पढ़ें: जनवरी में इन डेस्टिनेशंस को करें एक्सप्लोर, बेहद खूबसूरत होगी नए साल की शुरुआत
लैंसडाउन, उत्तराखंड
ब्रिटिश शासन का आर्मी कैंप रहा लैंसडाउन आगरा से 436 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. नेचर लवर्स और बर्ड लवर्स के लिए लैंसडाउन को एक्सप्लोर करना काफी यादगार एक्सपीरियंस साबित हो सकता है. वहीं आप साल में किसी भी समय लैंसडाउन की सैर कर सकते हैं.
गंगटोक, सिक्किम
इसके अलावा आप चाहें तो सिक्किम की राजधानी गंगटोक भी जा सकते हैं. हालांकि, ये आगरा से बहुत दूर है, लेकिन देश के मशहूर पर्यटन स्थलों में गिनी जाती है. वहीं, सर्दियों में गंगटोक की खूबसूरती और भी निखर जाती है. ऐसे में गंगटोक को एक्सप्लोर करके आप प्राचीन मंदिरों, मठों और कंचनजंगा की खूबसूरत पहाड़ियों को नजदीक से देख सकते हैं.
.
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 06:46 IST
[ad_2]
Add Comment