[ad_1]
हाइलाइट्स
विशाखापट्टनम में ऋषिकोंडा बीच से आप बंगाल की खाड़ी का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.
कैलाशगिरी पर टॉय ट्रेन का सफर करके आप अपनी ट्रिप को फुल एन्जॉय कर सकते हैं.
Best Places for Vishakhapatnam Trip: आंध्र प्रदेश को दक्षिण भारत की फेमस ट्रैवल लोकेशन्स में गिना जाता है. वहीं विशाखापट्टनम का नाम भी आंध्र प्रदेश के खूबसूरत शहरों में शुमार है. जिसके चलते आंध्र प्रदेश की ट्रिप प्लान करने वाले ज्यादातर लोग विशाखापट्टनम (Vishakhapatnam trip) को भी एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप विशाखापट्टनम जाने का मन बना रहे हैं. तो 6 शानदार जगहों की सैर करके आप अपने सफर को बेहतरीन बना सकते हैं.
देश की पूर्वी तट पर मौजूद विशाखापट्टनम बंगाल की खाड़ी के बेहद नजदीक है. ऐसे में नेचर लवर्स से लेकर हिस्ट्री और एडवेंचर में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए विशाखापट्टनम का दीदार बेस्ट हो सकता है. तो आइए जानते हैं विशाखापट्टनम में घूमने की कुछ खास जगहों के बारे में.
नरसिम्हा टेम्पल
विशाखापट्टनम से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नरसिम्हा मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. वहीं भगवान विष्णु को दक्षिण भारत में वेंकटेश कहकर भी पुकारा जाता है. ऐसे में विशाखापट्टनम की सैर के दौरान आप इस मंदिर में दर्शन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जैसलमेर घूमने का बना रहे हैं प्लान, 6 चीजों को करें ट्रिप में शामिल, कई मजेदार अनुभवों से सफर बनेगा यादगार
ऋषिकोंडा बीच
आंध्र प्रदेश में स्थित विशाखापट्टनम शहर समुद्री तट पर स्थित है. जहां से आप बंगाल की खाड़ी का बेहतरीन दीदार कर सकते हैं. वहीं विशाखापट्टनम को एक्सप्लोर करते समय आप यहां के मशहूर ऋषिकोंडा और आर के बीच का भी रुख कर सकते हैं.
कैलाशगिरी
विशाखापट्टनम में स्थित राम कृष्ण बीच से कैलाशगिरी 7-8 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. कैलाशगिरी पर भगवान शिव और माता पार्वती का खूबसूरत मंदिर भी मौजूद है. इसके अलावा कैलाशगिरी को एक्सप्लोर करने के लिए टॉय ट्रेन की सवारी बेस्ट होती है. साथ ही यहां आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी एन्जॉय कर सकते हैं.
लाइट हाउस
विशाखापट्टनम में स्थित लाइट हाउस भी पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है. हालांकि लाइट हाउस सिर्फ शाम को 3 से 5 बजे तक खुला रहता है. वहीं राम कृष्ण बीच से 1-2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाइट हाउस तक आप प्राइवेट ऑटो की मदद से पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इन 6 जगहों को घूमे बिना अधूरी है गोवा की ट्रिप, जी भरकर करें दीदार, खूबसूरत नजारे बना देंगे दीवाना
डॉल्फिन नोज
विशाखापट्टनम में खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर करने के लिए आप डॉल्फिन नोज का रुख कर सकते हैं. वहीं मानसून के समय डॉल्फिन नोज की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं. यहां से आप पूर्वी घाट का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.
आर्कू वैली
आर्कू वैली विशाखापट्टनम शहर से 135 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. वहीं आर्कू वैली का दिलकश नजारा पर्यटकों को काफी पसंद आता है. ऐसे में आर्कू वैली पहुंचने के लिए आप प्राइवेट टैक्सी या ऑटो बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश की सरकारी बस से भी आप आर्कू वैली को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
.
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : April 08, 2023, 07:23 IST
[ad_2]
Add Comment